Samsung Galaxy A55 5G का कीमत और फीचर्स हुई लीक

Samsung Galaxy A55 5G भारत में 11 मार्च को लॉन्च होने जा रही हैं लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स सोशल साइट्स पर लीक हो गयी हैं। बता दें की यह फ़ोन भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होने जा रही हैं जो जर्मन साइट्स पर दिख गयी हैं, तो आइए इस फ़ोन के बारे में इसके आने वाले फीचर्स को विस्तार से जाने।

हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy A55 5G का कीमत और स्टोरेज लॉन्च से पहले हुई लीक
  • यह फ़ोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ दस्तक दे सकती हैं
  • 11 मार्च को भारत में होगी लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी की स्टोरेज और कीमत ( Leak )

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में भारत में दस्तक देने जा रही हैं पहला 8GB रैम + 128 GB स्टोरेज जिसकी कीमत 43,299 रूपये होने वाली हैं साथ ही इसके दूसरे वेरिएंट यानी 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज जिसकी कीमत 47,799 रूपये हैं हालाँकि यह कीमत यूरोप देश के करेंसी से कन्वर्ट किया गया हैं लेकिन यह जब भारत में लॉन्च होगी तो इसकी कीमत दिए हुई कीमत से कम होने की संभावना हैं।

  • 8 GB RAM + 128 GB Storage  :- 43,299 रूपये ( संभावित )
  • 8 GB RAM + 256 GB Storage  :- 47,799 रूपये ( संभावित )

Samsung Galaxy A55 5G Key Specifications ( Leak )

सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी प्रोसेसर

इस डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो बता दें की यह सैमसंग के ही ब्रांड एक्सीनोस 1480 चिपसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च होने की संभावना हैं जिसे 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बनाया गया हैं और यह 2.7 गीगाहर्ट्ज के क्लॉकस्पीड पर रन करता हैं साथ ही यह फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 पर काम करने वाली हैं जिसमे आपको 3 साल तक फोन का अपग्रेड सुविधा और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने की संभावना हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी का डिस्प्ले 6.60” का हैं जो फुल एचडी + पंच होल डिस्प्ले पर काम करने वाली  हैं और इसकी स्क्रीन OLED पैनल पर बनी होने की संभावना हैं तो वहीं इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz की होने वाली हैं। साथ ही सैमसंग द्वारा इसके A सीरीज में पहला मेटल फ्रेम दिया जा रहा हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी कैमरा

यदि इसके कैमरे के संदर्भ में बात की जाए तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा होने वाली हैं जिसमे 50 MP प्राइमरी कैमरा, 12 MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 5 MP का माइक्रो लेंस दिया जाने वाला हैं। तो वहीं इसके फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो यह 32 MP का कैमरा होने की संभावना हैं जिससे अच्छे क्वालिटी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग किया जा सकता हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी बैटरी

Samsung Galaxy A55 5G में आपको 5000 mAh का बैटरी मिलने  संभावना जतायी जा रही हैं जो आपको इस फ़ोन को लंबे समय तक चलने में मदद करेगी तो वहीं इसके साथ 25W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता हैं जिससे आपको मोबाइल फ़ास्ट चार्ज करने में मदद होगी और यह जल्दी चार्ज हो जाएगी।

सारांश

  • प्रोसेसर : एक्सीनोस 1480 चिपसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • डिस्प्ले : 6.60” फुल एचडी + पंच होल डिस्प्ले
  • कैमरा : रियर ( 50 एमपी +12 एमपी + 5 एमपी ) और  फ्रंट ( 32 एमपी  )
  • स्टोरेज : 8/128 जीबी और 8/256 जीबी
  • बैटरी : 5,000 एमएएच + 25W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

इस फ़ोन के लॉन्चिंग के बाद इसके अपडेटेड डिटेल्स और विस्तार में साथ ही लोगों के द्वारा रिव्यु हम आपके सामने पेश करेंगे उसके लिए बने रहिए हमारे साथ और इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब कर लें, धन्यवाद।

यह भी देखें –

Realme 12 5G सीरीज भारत में हुई लॉन्च, कीमत, फीचर्स और रिव्यु देखें।

Leave a Comment