PBKS vs LSG: डेब्यू बॉलर मयंक यादव ने सबको किया हक्का-बक्का, LSG 21 रनों से जीती।

PBKS vs LSG: लखनऊ में खेले जा रहे IPL 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया हैं। LSG की ओर से डेब्यू बॉलर मयंक यादव अपने बॉलिंग स्पीड से सब को छकाया तो वहीं उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज स्पीड बॉल डाली जो 156KMPH की थी। पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन ने खेली 70 रनों की पारी लेकिन मैच को खत्म नहीं कर सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

हाइलाइट्स 

  • LSG ने PBKS को 21 रनों के अंतराल से शिकस्त दी
  • LSG ने पंजाब किंग्स के आगे 200 रनों का रखा था लक्ष्य
  • लखनऊ की ओर से डेब्यू बॉलर मयंक यादव ने फेंकी इस आईपीएल की सबसे फास्टेस्ट बॉल
  • शिखर धवन की 70 रनों की पारी गयी बेकार

PBKS vs LSG मैच का पूर्ण विवरण

LSG ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराया

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रनों का लक्ष्य रखा जिसमे डिकॉक ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली तो वहीं निकोलस पूरन ने 21 बॉल में 42 रन बनाए जिसमे उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। तो वहीं पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शुरुआत में बिना विकेट खोए 100 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में लेकर आगे बढ़ रही थी लेकिन LSG की ओर से डेब्यू बॉलर मयंक यादव ने अपने स्पीड से दोनों सलामी बल्लेबाज को छकाया।

PBKS vs LSG
PBKS vs LSG – PBKS captain Shikhar Dhawan smashes 70 runs in 50 ball but couldn’t save the match.

और अंत में जॉनी बेयरस्टो को 42 रनों पर आउट कर टीम को पहली विकेट दिलायी तो वहीं पंजाब किंग्स अंत तक मात्र 178 रनों के स्कोर तक ही पहुँच पायी और 21 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

LSG के ओर से मयंक यादव ने बॉलिंग में सबका दिल जीता

बता दें की लखनऊ सुपर जॉयंट्स की ओर से मयंक यादव ने आईपीएल मैच में डेब्यू किया और अपने बॉलिंग से सभी बल्लेबाजों को छकाते हुए देखे गए, बता दें की PBKS एक मजबूत स्थिति में पहुँच गयी थी जिसमे टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार 100 रनों की साझेदारी की और उस समय पर LSG को 1 विकेट की दरकार थी एन मौके पर मयंक यादव ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर टीम को वापसी करायी।

बता दें की उन्होंने 4 ओवर में मात्र 27 रन खर्च किए और 3 बड़ी विकेट भी झटके तो वहीं उन्होंने इस आईपीएल का सबसे फास्टेस्ट गेंद फेंकी जो 156KMPH की थी।

मयंक यादव की बॉलिंग स्पीड

147, 146, 150, 141, 147, 149, 156, 150, 142, 144, 153, 149, 152, 149, 147, 145, 140, 142, 153, 154, 149, 142, 152 और 148 .

शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की शतकीय साझेदार नहीं काम आयी

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के 199 रनों के जवाव में शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग से शुरुआत की और टीम को एक मजबूत स्थिति में ले गए जहाँ दोनों ने शानदार शतकीय साझेदारी की जिसमे धवन ने 50 बॉल पर 70 रनों की पारी खेली जिसमे उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए तो वहीं बेयरस्टो ने 29 बॉल में 42 रन बनाए लेकिन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गयी और उसके बाद किसी खिलाड़ी ने भी बड़ी पारी नहीं खेली अंत में चोटिल लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रनों की पारी खेली।

प्लेयर ऑफ दी मैच

आप अनुमान लगा लिए होंगे की प्लेयर ऑफ दी मैच के हकदार और कोई नहीं बल्कि मयंक यादव हैं जो 4 ओवर में मात्र 27 रन खर्च किए और 3 बड़ी विकेट भी झटके जिस कारण उन्हें MOM से नवाजा गया।

Leave a Comment