itel P55 series: मात्र 7,499 रुपए में लांच हुआ यह तगड़ा फोन।

By Prince Jha ; Published on : 12 फरवरी 2024, 8:51 PM IST.

itel P55 series : itel P55 और itel P55+ भारत में लांच हो गया हैं, स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स से भरपूर यह फोन 50 MP कैमरा के साथ आया हैं जो मात्र 7,499 रूपये में बाजार में उपलब्ध हैं।

बता दें की हाल ही में itel कंपनी द्वारा itel P55 Series का मॉडल भारत में लांच किया गया हैं जिसके 3 सीरीज हैं itel P55, itel P55+ और itel P55T जहाँ हमलोग इस स्मार्टफोन के itel P55 और itel P55+ के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। तो चलिए हमलोग इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानें।

इस फोन में क्या हैं स्पेशल ( itel P55 series ) ?

  • स्मार्टफोन की कीमत मात्र 7,499 रूपये से शुरू।
  • पावरफुल बैटरी से लैस, 5000 mAh का बैटरी।
  • इतने कम कीमत में 50 MP का बड़ा कैमरा दिया गया हैं।

itel P55 और itel P55+ के स्पेसिफिकेशन्स ?

  • Processor : Unisoc T606 Octa-core
  • Display : 6.6” HD+
  • Refresh Rate : 90 Hz
  • Camera : AI Dual Camera 50 MP.
  • Battery : 5000mAh with 18W charging support ( P55 )
  • Battery : 5000mAh with 45W charging support ( P55+ )

itel P55 और itel P55+ का परफॉरमेंस

यह दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च किया गया हैं तो वहीं प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें यूनिसोक T606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया हैं जो 1.6 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर आसानी से चल सकता हैं।

itel P55 और itel P55+ का डिस्प्ले

यदि इस दोनों मोबाइल फोनस itel P55 और itel P55+ के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.6” का डिस्प्ले दिया गया हैं जो क़्वालिटी के दृश्टिकोण से अच्छी हो सकती हैं तो वहीं इसके स्क्रीन रेजोल्युशन की बात की जाए तो इसमें 720×1640 पिक्सल का दिया गया हैं जो HD+ को सपोर्ट करता हैं और इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz पर काम करती हैं। और इसकी पिक्सेल डेंसिटी 269 PPI का हैं।

itel P55 और itel P55+ का कैमरा

इन दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा दिया गया हैं जिसमे 50 MP का मेन कैमरा और उसके निचे सेकेंडरी AI लेंस दिया गया हैं जिससे एचडी+ वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं तो वहीं फ्रंट या सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 8 MP का कैमरा दिया गया हैं जिससे अच्छी क़्वालिटी का वीडियो और फोटो लिया जा सकता हैं।

itel P55 series launched in India.
itel P55 camera.

itel P55 और itel P55+ मेमोरी

इन दोनों डिवाइस के मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो itel P55 में 8 जीबी रैम और 128 से 256 जीबी तक स्टोरेज दिया गया हैं तो वहीं itel P55+ में 16 जीबी रैम और 128 से 256 जीबी तक स्टोरेज दिया गया हैं इन दोनों में फिसिकल रैम को बढाकर 16 जीबी और 24 जीबी किया जा सकता हैं।

itel P55 और itel P55+ बैटरी

दोनों स्मार्टफोन में 5000 mAh का पॉवर बैटरी दिया गया हैं तो वहीं itel P55, 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ और itel P55, 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही हैं बता दें की यह फोन की बैटरी को 70 फीसदी 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता हैं और 100% 75 मिनट में चार्ज हो सकता हैं। जो 8-10 घंटे का अच्छी बैकअप प्रदान कर रही हैं।

itel P55 और itel P55+ की कीमत

इस फोन की कीमत की बात करें तो itel P55 Series के P55 मॉडल दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं तो वहीं P55+ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ हैं जिसकी कीमत निचे देखें –

  • itel P55 ( 4 GB RAM + 128GB Storage ) : 7,499 रूपये
  • itel P55 ( 8 GB + 128GB Storage ) : 9,499 रूपये
  • itel P55+ ( 8 GB + 256GB Storage ) : 9,999 रूपये

itel P55 और itel P55+ के अन्य फीचर्स

यदि इसके लॉकिंग सेंसर की बात करें तो यह फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक को सपोर्ट करता हैं, यह USB Port-C के साथ आता हैं इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक और एफएम रेडियो का सपोर्ट दिया गया हैं।

आपलोगों को यह फोन इतने दाम में किसी लग रही हैं हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

साथ ही इस तरह के न्यूज़ के लिए हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे की आपको समय पर नयी अपडेट मिलता रहे।

यह भी देखें –

Moto G04 : भारत में फरवरी के इस तारीख को होगी लांच।

Leave a Comment