Moto G04 : भारत में फरवरी के इस तारीख को होगी लांच।

By Prince Jha ; Published on : 10 फरवरी 2024, 12:21 PM IST.

Moto G04 : मोटोरोला कंपनी का नया मॉडल Moto G04, 15 फरवरी 2024 को भारत में लॉच होने जा रही हैं इस फोन को लोग बहुत समय से इंतजार कर रहे थें। इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh का बैटरी पॉवर और 128 GB तक स्टोरेज मिलेगा।

आपको पता होगा की हाल ही में कुछ दिन पहले मोटोरोला ने Moto G24 Power को भारत में लांच किया था और उसके तुरंत बाद अब Moto G04 आने वाली हैं जिसमे सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे। क्योंकि आजकल भारत का मार्केट पूर्ण रूप से कॉम्पिटिशन से भरा हुआ हैं और यदि टेक की दुनियां की बात करें तो सबसे ज्यादा किसी चीज पर बात होती हैं तो वो हैं स्मार्टफोन जिसमे हर हप्ते कंपनियों द्वारा नए-नए मॉडल लांच किया जाता रहा हैं, तो आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानें।

Launching Date of Moto G04.

बता दें की यह फोन दूसरे देश में 23 जनवरी को लॉन्च हुई थी और भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होने जा रही हैं जो मोटोरोला के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा शेयर किया गया हैं।

Key Specifications Of Moto G04.

  • Processor : Unisoc T606
  • CPU : Octa-core
  • Display :6.56″ LCD
  • Resolution : 720 x 1600 pixels
  • Rear Camera :  16 MP
  • Front Camera : 5 MP Punch hole design
  • RAM : 64/4GB RAM, 128/8GB RAM
  • Battery Capacity : 5000 mAh with 15 W wired charging.

Key Features of Moto G04.

  • Operating System : Android 14
  • USB Port : USB Type-C 2.0
  • Card Slot : Micro SDXC
  • Camera : 1 rear & 1 front.
  • Display : IPS LCD
  • Pixel Density : 269 ppi
  • Refresh Rate : Upto 90 Hz
  • Connectivity : 2G, 3G, 4G, 5G & VoLTE
  • Audio Jack : USB Type-C
  • Fingerprint Sensor : Yes, Side

Moto G04 Processor

बता दें की यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ओएस पर लांच किया गया हैं तो वहीं Moto G04 मॉडल में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Unisoc T606 का प्रोसेसर मिल रहा हैं तो वही परफॉरमेंस की बात करें तो यह अच्छी हो सकती हैं।

Moto G04 Camera Spec.

आजकल यदि स्मार्टफोन में यदि पहले किसी चीज की बात होती हैं तो वो हैं कैमरा तो आपको बताते चलें को Motorola के इस मॉडल में रियर 1 कैमरा दिया गया हैं जो 16MP की हैं और यह HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता हैं, वही जब फ्रंट/ सेल्फी कैमरा की बात करें तो 5 MP का सिंगल कैमरा दिया गया हैं। सेल्फी कैमरे के माध्यम से इसमें भी HD ( हाई क़्वालिटी ) वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता हैं।

Moto G04 Launching in India on 15th February 2024.
Moto G04 camera.

Moto G04 Display.

Moto G04 का डिस्प्ले बहुत अच्छा हैं इस फोन में आपको 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया हैं जो गुणवत्ता के दृश्टिकोण से अच्छी हो सकती है । यदि स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करें तो साइज 720 x 1600 pixels का है और पिक्सल डेंसिटी 269 PPI दिया गया हैं तो वहीं इसके अलावा 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

Moto G04 Battery & Charger.

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का बैटरी दिया जा रहा हैं और साथ में 15W का वायर चार्जर USB Type-C पोर्ट मिल रहा हैं । फास्ट चार्जिंग के कारण यह फोन लगभग 45 मिनट से 1 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है और अनुमान हैं की फुल चार्ज करने के बाद 8-10 घंटे का बैकअप के साथ अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।

Colour Of Moto G04.

मोटोरोला का यह मॉडल चार रंग में आने वाली हैं जिसमे नाम हैं कॉन्कर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सटिन ब्लू, सनराइज ऑरेंज।

Price Of Moto G04 (Expected).

यदि इस फोन की कीमत की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 10,699 रुपये हैं। इसके आधार पर भारत में इसकी कीमत इससे कम होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।

आप भी हमारे कमेंट बॉक्स में अपना रिव्यु बता सकते हैं की इस प्राइस में यह फोन आपको कैसा लग रहा हैं साथ ही हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिसको इस तरह का नया अपडेट समय पर मिलता रहे।

Leave a Comment