Honor X9b: 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन हुआ लॉन्च।

By Prince Jha ; Published on : 16 फरवरी 2024, 12:22 AM IST. ; Updated on : 22 फरवरी 2024, 7:25 PM IST.

Honor X9b : Honor कंपनी द्वारा आज यानी 15 फरवरी 2024 को नया मॉडल Honor X9b को भारत में लॉन्च कर दिया हैं। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया हैं साथ में 5800 mAh का बैटरी जो 35W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ हैं।

अभी साल की शुरुआत हुए बस 6 हप्ता हुआ हैं लेकिंन इसी के बिच में कितने सारे स्मार्टफोन की लांचिंग हो चुकी उसी कड़ी को जोड़ते हुए आज हॉनर कंपनी ने अपनी नयी मॉडल Honor X9b को मार्केट में पेश कर दी हैं यह फोन सिंगल वेरिएंट में लांच की गयी हैं जिसकी रैम 8 GB और स्टोरेज 256 GB हैं। तो आइए इस मॉडल के बारे में विस्तार से जानें।

Honor X9b Specifications

  • Processor : 4nm Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
  • Display : 6.78” AMOLED Display
  • Refresh Rate : 120 Hz
  • Rear Camera : 108MP + 5MP + 2MP
  • Front Camera : 16MP
  • Battery : 5800 mAh with 35W charging support

Honor X9b Price

यह मॉडल भारत में लांच हो गयी हैं और कंपनी के अनुसार इसकी सेल 16 फरवरी 12:00 बजे से शुरू होगी। सिंगल वेरिएंट का यह फोन दो कलर में आयी हैं जिसमें मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज शामिल हैं और इसकी कीमत 25,999 रूपये हैं।

Honor X9b का परफॉरमेंस

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 मैजिक ओएस 7.2 पर लांच किया गया हैं तो वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 4nm Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया हैं जो परफॉरमेंस के दृश्टिकोण से बहुत अच्छा होने वाली हैं।

Honor X9b का डिस्प्ले

इस डिवाइस की डिस्प्ले के बात की जाए तो इसमें 6.78” AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं और इसकी स्क्रीन रिजोल्युशन की बात करें तो इसमें 1200 x 2652 पिक्सल दिया गया हैं जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं तो वहीं पिक्सल डेंसिटी 429 ppi का दिया गया हैं। इसका डिस्प्ले 4K क़्वालिटी को सपोर्ट करता हैं

Honor X9b का कैमरा

हॉनर एक्स9बी के प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसमें 3 कैमरा दिया गया हैं जिसका मेन कैमरा 108 MP का हैं, और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 5 MP का हैं तो वहीं 2 MP का मैक्रो कैमरा दी गयी हैं ( 108 MP + 5 MP + 2 MP ) जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं तो वहीं फ्रंट/सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया हैं जिससे HD वीडियो किया जा सकता हैं ।

Honor X9b
Honor X9b with 108 MP main camera.

Honor X9b का मेमोरी

बता दें की यह मॉडल सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लांच की गयी हैं जिसमे रैम 8 MP और स्टोरेज 256 GB दिया गया हैं।

Honor X9b का बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5800 mAh का बैटरी लगा हुआ हैं जो 35W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया जा रहा हैं जो USB Type-C 2.0 को सपोर्ट करती हैं टाइप सी होने के कारण यह फोन 45 मिनट से 1 घंटे में फुल चार्ज हो सकती हैं कंपनी द्वारा यह भी बताया गया हैं की इस फ़ोन को 1000 बार चार्ज और डिस्चार्ज होने के बाद भी इसकी बैटरी हेल्थ 80% रहने वाली हैं।

Honor X9b की कीमत

इस फ़ोन की यदि कीमत की बात की जाए तो 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाली यह फ़ोन 25,999 रूपये में मिलने वाली हैं जो दो कलर में आये हैं पहला डनाइट ब्लैक और दूसरा सनराइज ऑरेंज हैं। यह फ़ोन ऑनलाइन एप्प या हॉनर के स्टोर पर उपलब्ध होने वाली हैं।

  • Honor X6b ( 8 GB RAM + 256 GB Storage ) :- 25,999 रूपये

Honor X9b के अन्य फीचर्स

इस फ़ोन के लॉकिंग सेंसर की बात करें तो यह फ़ोन फिंगरप्रिंट सेंसर ( स्क्रीन पर ) और फेस अनलॉक को सपोर्ट करता हैं यह USB Type-C 2.0 को सपोर्ट करता हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.1, और कनेक्टिविटी 4G, 5G, LTE सपोर्टिव हैं।

ऐसे ही नए अपडेट के लिए हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको समय पर इस तरह के अपडेट मिलते रहें, धन्यवाद।

यह भी देखें –

itel P55 series: मात्र 7,499 रुपए में लांच हुआ यह तगड़ा फोन।

Leave a Comment