Vivo Y200e 5G : वीवो का यह धाकड़ फोन भारत में हुआ लॉन्च।

By Prince Jha ; Published on : 22 फरवरी 2024, 7:42 PM IST.

Vivo Y200e 5G : हाल ही Vivo Y100t के लॉन्चिंग के बाद फिर से एक नई स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया हैं, वीवो द्वारा पिछले साल Vivo Y200 5G को लॉन्च किया गया था तो वहीं आज अपग्रेडेड मॉडल को उतारा गया हैं। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रूपये हैं तो वहीं 50 MP का मेन कैमरा दिया गया हैं।

वीवो द्वारा हर कुछ समय पर नए मोबाइल फ़ोन को मार्केट में उतारी जाती रही हैं और इसकी कीमत भी एवरेज ही होती हैं जिसके कारण इंडिया में इस कंपनी के फोन के लॉचिंग का इंतज़ार सभी लोगों को रहता हैं। तो आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानें।

Highlights

  • Vivo के द्वारा Vivo Y200 5G मॉडल भारत में पिछले साल हुई थी लॉन्च।
  • इस फ़ोन में 5000 mAh का बैटरी +44W का फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं।

Vivo Y200e 5G Specifications

  • Processor : Snapdragon 4 Gen 2
  • Display : 6.67” E4 AMOLED
  • Refresh Rate : 120 Hz
  • Rear Camera : 50MP Primary Camera + 2MP Bokeh Lens.
  • Front Camera : 16MP
  • Battery : 5000 mAh with 44W charging support

Vivo Y200e 5G का परफॉरमेंस

यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 पर काम करती हैं तो वहीं इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 का प्रोसेसर लगा हुआ हैं जो ओक्टाकोर के सीपीयू के साथ आया हैं जो परफॉरमेंस में बेहतर काम करने वाली हैं।

Vivo Y200e 5G का डिस्प्ले

इस डिवाइस की डिस्प्ले के बात की जाए तो इसमें 6.67” E4 AMOLED का डिस्प्ले दिया गया हैं और यह भारत का पहला स्मार्टफोन जिसके बैक में इको फाइबर लेदर फिनिश डिज़ाइन हैं, इसकी स्क्रीन रिजोल्युशन की बात करें तो इसमें 2400 x 1080 पिक्सल दिया गया हैं जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं तो वहीं पिक्सल डेंसिटी 394 ppi का दिया गया हैं और इसका पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स का हैं।

Vivo Y200e 5G : वीवो का यह धाकड़ फोन भारत में हुआ लॉन्च।
Vivo T200e 5G with Vegan leather texture on the back side.

Vivo Y200e 5G का कैमरा

वीवो के इस मॉडल में प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसमें डबल कैमरा दिया गया हैं जिसका मेन कैमरा 50 MP का हैं, तो वहीं 2 MP का बोकेह लेंस लगा हुआ हैं  ( 50 MP + 2 MP ) जिससे HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं तो वहीं फ्रंट/सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया हैं इससे भी HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं। साथ में फ्लीकर सेंसर और एलईडी फ़्लैश दिया गया हैं।

Vivo Y200e 5G का मेमोरी

वीवो का यह मॉडल दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं पहली 6 GB रैम +128 GB स्टोरेज और दूसरी 8 GB रैम +128 GB स्टोरेज दिया गया हैं।

Vivo Y200e 5G की बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का बैटरी लगा हुआ हैं जो 44W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया जा रहा हैं और यह USB Type-C 2.0 को सपोर्ट करती हैं टाइप-सी का चार्जिंग सपोर्ट होने के कारण यह फोन 45 मिनट से 1 घंटे में फुल चार्ज हो सकती हैं। कंपनी के अनुसार यह फोन 1-32 फीसदी चार्ज मात्र 15 मिनट में हो जायेगी।

Vivo Y200e 5G की कीमत

बता दें की यह स्मार्टफ़ोन दो वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध हैं जिसकी प्राइस निम्नलिखित हैं।

  • 6 GB रैम +128 GB स्टोरेज :- 19,999 रूपये
  • 8 GB रैम +128 GB स्टोरेज :- 20,999 रूपये

Vivo Y200e 5G के अन्य फीचर्स

फिंगरप्रिंट सेंसर, डिस्प्ले पर दिया गया हैं तो वहीं फेस अनलॉकिंग की सुविधा, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, एलईडी फ़्लैश, एसटेरीयो स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसी तरह के नए अपडेट के लिए हमारे इस ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे की आपको समय पर नयी अपडेट मिलती रहे, धन्यवाद।

यह भी देखें –

Nothing Phone ( 2a ) : कन्फर्म, इस तारीख को हो रही हैं लॉन्च।

iQOO Z9 5G : भारत में इस तारीख को होगी लॉन्च।

Leave a Comment