Vivo Y100t: आ गया 64MP वाला वीवो का धांसू फोन, पूरी डिटेल्स यहाँ देखें।

By Prince Jha ; Published on : 19 फरवरी 2024, 7:48 PM IST. ; Updated on : 22 फरवरी 2024, 7:23 PM IST.

Vivo Y100t : हाल ही लांच हुए Vivo Y28 5G के लॉन्चिंग के बाद फिर से एक नया स्मार्टफोन Vivo Y100t को भारत में लॉन्च कर दिया हैं, इस फ़ोन में 64 MP का रियर कैमरा दिया गया हैं तो वहीं 120W का फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा हैं, बता दें की वीवो का बेस मॉडल Y100 और Y100i पिछले साल लॉन्च हो गयी थी।

वीवो एक ऐसी कंपनी हैं जो हर एक-दो महीने पर नए मोबाइल फ़ोन को मार्केट में उतार देती हैं और इसकी कीमत भी एवरेज ही होती हैं जिसके कारण इंडिया में इस फोन के लॉचिंग का इंतज़ार सभी लोगों को रहता हैं। तो आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानें।

Highlights

  • Vivo Y100t फोन 8 GB / 12 GB रैम और 256 GB / 512 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च।
  • Vivo के Y100 और Y100i मॉडल भारत में पिछले साल हुई थी लॉन्च।
  • इस फ़ोन में 5000 mAh का बैटरी +120W का फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं।

Vivo Y100t Specifications

  • Processor : MediaTek Dimensity 8200
  • Display : 6.64” IPS LCD
  • Refresh Rate : 120 Hz
  • Rear Camera : 64MP Primary Camera + 2MP Depth Sensor.
  • Front Camera : 16MP
  • Battery : 5000 mAh with 120W charging support

Vivo Y100t का परफॉरमेंस

यह स्मार्टफ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम ”एंड्राइड 13 पर काम करती हैं तो वहीं इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमनसिटी 8200 का प्रोसेसर लगा हुआ हैं जो ओक्टाकोर के सीपीयू के साथ आया हैं जो गेमिंग के साथ में दूसरे परफॉरमेंस में बेहतर काम करती हैं।

Vivo Y100t का डिस्प्ले

इस डिवाइस की डिस्प्ले के बात की जाए तो इसमें 6.64” IPS LCD का डिस्प्ले दिया गया हैं और इसकी स्क्रीन रिजोल्युशन की बात करें तो इसमें 2388 x 1080 पिक्सल दिया गया हैं जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं तो वहीं पिक्सल डेंसिटी 395 ppi का दिया गया हैं।

Vivo Y100t का कैमरा

वीवो के इस मॉडल में प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसमें डबल कैमरा दिया गया हैं जिसका मेन कैमरा 64 MP का हैं, तो वहीं 2 MP का डेप्थ सेंसर लगा हुआ हैं  ( 50 MP + 2 MP ) जिससे HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं तो वहीं फ्रंट/सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया हैं इससे भी HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं ।

Vivo Y100t
Vivo Y100t first look.

Vivo Y100t का मेमोरी

वीवो के इस मॉडल में 8 GB / 12 GB रैम और 256 GB / 512 GB स्टोरेज दिया गया हैं तो वहीं यह 8 GB वर्चुअल रैम के साथ आया हैं।

Vivo Y100t की बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का बैटरी लगा हुआ हैं जो 120W का पॉवरफुल चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया जा रहा हैं और यह USB Type-C 2.0 को सपोर्ट करती हैं टाइप-सी और पॉवरफुल चार्जिंग सपोर्ट होने के कारण यह फोन 45 मिनट से 1 घंटे में फुल चार्ज हो सकती हैं।

Vivo Y100t की कीमत

इस स्मार्टफोन की यदि कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा अभी तक इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी हैं लेकिन इसकी कीमत की पुष्टि 23 फरवरी को होने की उम्मीद की जा रही हैं मतलब जिस दिन यह फ़ोन चाइना में इसकी सेल शुरू करेगी।

Vivo Y100t के अन्य फीचर्स

इस फ़ोन के लॉकिंग सेंसर की बात करें तो यह फ़ोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करती हैं, और यह USB Type-C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और कनेक्टिविटी 4G, 5G, LTE को सपोर्ट करता हैं। यह फ़ोन तीन रंग सिल्वर, ब्लैक और वाइट में आयी हैं।

इसी तरह के ताजे अपडेट के लिए हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे की आपको समय पर इस प्रकार के अपडेट मिलती रहे, धन्यवाद।

यह भी देखें –

Samsung Galaxy A15 5G: ट्रिपल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च।

Leave a Comment