Samsung Galaxy M55 5G: सैमसंग कंपनी द्वारा हाल ही में रिलीज़ हुई Samsung Galaxy A55 5G & A35 5G के बाद अब कंपनी द्वारा एम सीरीज में Samsung Galaxy M55 5G को ब्राजील में लॉन्च दी हैं उसी बिच M55 के कुछ फीचर्स और कीमत आपके सामने पेश हैं। बता दें की इस फोन की कीमत 32,999 रूपये तक रखे गए हैं तो वहीं यह ट्रिपल कैमरा से लैस की गयी हैं और यह 5,000एमएएच बैटरी की सुविधा दी जा रही हैं।
हाइलाइट्स
- Samsung Galaxy M55 5G का बेस प्राइस तकरीबन 26,999 रूपये तक हैं
- यह स्पार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हैं
- अप्रैल के महीने में भारत में लॉन्च होने के आसार
Specifications of Samsung Galaxy M55 5G
- Processor : Snapdragon 7 Gen 1 SOC
- Display : 6.7-inch FHD+ AMOLED display
- Rear camera : 50MP Primary + 8MP ultra-wide angle + 2 MP macro Sensor
- Battery : 5000mAh + 45W Charging adaptor
गैलेक्सी एम55 5G स्टोरेज और कीमत ( लीक )
सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी में आपको 12GB तक रैम और 128GB और 256GB तक स्टोरेज मिलने जा रही हैं साथ में यह 1TB तक मेमोरी एक्सटेंड तो वहीं इसकी मैक्सिमम कीमत तकरीबन 32,999 रूपये तक रखे गए हैं और कुछ टेक के लोगों ने बताया हैं की यह 8GB रैम के साथ आ सकती हैं हालाँकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी हैं।
- 8GB + 128GB – 26,999 रुपये
- 8GB + 256GB – 29,999 रुपये
- 12GB + 256GB – 32,999 रुपये
गैलेक्सी एम55 5G लॉन्च की तारीख
बता दें की इस स्पार्टफोन को 28 मार्च को ब्राजील में लॉन्च कर दी गयी हैं और कुछ सोर्स के अनुसार यह फोन अप्रैल के महीने में भारत में लॉन्च की जा सकती हैं। हालाँकि अभी तक इस पर पर्दा नहीं उठ पाया हैं। साथ ही यह एंड्रॉइड फोन दो कलर लाइट ब्लू और ब्लैक में आने की संभावना हैं।
गैलेक्सी एम55 5G प्रोसेसर
इस डिवाइस की प्रोसेसर की बात करें तो बता दें की यह इस बार सैमसंग का ब्रांड एक्सीनोस 1480 पर नहीं बल्कि स्नेपड्रैगन 7 जेन 1 एसओसी चिपसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुई हैं साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 उसके साथ वन युआई 6 पर काम करने वाली हैं। सैमसंग द्वारा इसमें 5 साल तक एंड्राइड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट की सुविधा मिल रही हैं।
गैलेक्सी एम55 5G डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी का डिस्प्ले 6.70” का हैं जो फुल एचडी+ पंच होल डिस्प्ले पर काम करती हैं साथ ही इसकी रेजोल्युशन 1080 x 2400 पिक्सल्स की होने वाली है और इसकी स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी हुई हैं, तो वहीं इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं। और इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक होने की संभावना हैं। साथ ही यह फोन प्लास्टिक फ्रेम के साथ लॉन्च हुई हैं। साथ ही कंपनी के द्वारा बताया गया हैं की यह फोन एम सीरीज का सबसे पतला फोन होने वाली हैं।
गैलेक्सी एम55 5G कैमरा
यदि इस एंड्राइड फोन के कैमरे के संदर्भ में बात करें तो इसके रियर साइड में ट्रिपल कैमरा दिया गया हैं जिसमे 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2MP का माइक्रो लेंस मिल रही हैं जिससे 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं तो वहीं इसके फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो यह 50MP का कैमरा से लैस हैं जिससे अच्छे क्वालिटी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग किया जा सकता हैं।
गैलेक्सी एम55 5G बैटरी
Samsung Galaxy M55 5G में आपको 5,000mAh का बैटरी मिलती हैं जो आपके इस फ़ोन को लंबे समय तक चलाने में मदद करेगी तो वहीं इसके साथ 45W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं जिससे आपको मोबाइल फ़ास्ट चार्ज करने में आसानी होगी और यह जल्दी चार्ज हो जाएगी।
अन्य फीचर्स
यह फ़ोन डुअल सिम की फैसिलिटी प्रदान करने वाली हैं, IP67 रेटिंग, ब्लूटूथ 5.2, फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले पर, फेस अनलॉकिंग, डुअल स्टेरिओ स्पीकर्स, वाईफाई6 जैसी सुविधा मिलने वाली हैं।
इसी प्रकार के टेक न्यूज़ के लिए बने रहें हमारे साथ, धन्यवाद।