Samsung Galaxy A55 5G & Galaxy A35 5G Launched: जानें कीमत और फीचर्स।

Samsung Galaxy A55 5G और Samsung Galaxy A35 5G सोमवार यानी 11 मार्च को भारत में लॉन्च हो गयी हैं। यह दोनों फोन में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के फंक्शन को अपग्रेड किया गया है। यह दोनों फ़ोन एंड्राइड 14 वन युआई 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं तो वहीं इन दोनों फ़ोन में सैमसंग का प्रोसेसर लगा हुआ हैं।

हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy A55 5G और Samsung Galaxy A35 5G भारत में हुई लॉन्च
  • दोनों एंड्राइड फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हैं
  • दोनों में सेम पॉवर की बैटरी कैपेसिटी प्रदान की गयी हैं

Specifications of Galaxy A55 5G

  • Processor : Exynox 1480
  • Display : 6.5-inch FHD AMOLED display
  • Rear camera : 50 MP Primary + 12 MP ultra-wide angle + 5 MP macro
  • Battery : 5000mAh

गैलेक्सी ए55 5G स्टोरेज और कीमत

यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में भारत में दस्तक दी हैं पहला 8GB रैम + 128 GB स्टोरेज जिसकी कीमत 39,999 रूपये तय किए गए हैं तो वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज की कीमत 42,999 रूपये और 12 GB + 256 GB की कीमत 45,999 रूपये हैं। साथ ही बता दें की यह फ़ोन 4 कलर में आया हैं जो Navy, Ice Blue, White & Purple हैं।

  • 8 GB RAM+128 GB Storage :- 39,999 रूपये
  • 8 GB RAM+256 GB Storage :- 42,999 रूपये
  • 12 GB RAM+256 GB Storage :- 45,999 रूपये

गैलेक्सी ए55 5G प्रोसेसर

इस डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो बता दें की यह सैमसंग का ब्रांड एक्सीनोस 1480 चिपसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुई हैं जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बनी हुई हैं और यह 2.7 गीगाहर्ट्ज के क्लॉकस्पीड पर ऑपरेट करती हैं साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 वन युआई 6.1 पर काम करती हैं ।

गैलेक्सी ए55 5G डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी का डिस्प्ले 6.60” का हैं जो फुल एचडी+ पंच होल डिस्प्ले पर काम करती हैं साथ ही इसकी रेजोल्युशन 1080 x 2340 पिक्सल्स हैं और इसकी स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी हुई हैं, तो वहीं इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं। और इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक हैं। साथ ही बता दें की सैमसंग कंपनी के द्वारा यह पहला A सीरीज फ़ोन आया हैं जिसमे मेटल फ्रेम दिया गया हैं।

Samsung Galaxy A55 5G edge design.
Samsung Galaxy A55 5G edge design.

गैलेक्सी ए55 5G कैमरा

यदि इस फ़ोन के कैमरे के संदर्भ में बात करें तो इसके रियर साइड में ट्रिपल कैमरा दिया गया हैं जिसमे 50 MP प्राइमरी कैमरा, 12 MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 5 MP का माइक्रो लेंस दिया गया हैं। तो वहीं इसके फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो यह 32 MP का कैमरा से लैस हैं जिससे अच्छे क्वालिटी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग किया जा सकता हैं।

Samsung Galaxy A55 5G design with triple camera.
Samsung Galaxy A55 5G design with triple camera.

गैलेक्सी ए55 5G बैटरी

Samsung Galaxy A55 5G में आपको 5000 mAh का बैटरी मिलती हैं जो आपके इस फ़ोन को लंबे समय तक चलाने में मदद करेगी तो वहीं इसके साथ 25W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं जिससे आपको मोबाइल फ़ास्ट चार्ज करने में मदद होगी और यह जल्दी चार्ज हो जाएगी।


Specifications of Galaxy A35 5G

  • Processor : Exynox 1380
  • Display : 6.6-inch FHD AMOLED display
  • Rear camera : 50 MP Primary + 8 MP ultra-wide angle + 5 MP macro
  • Battery : 5000mAh

गैलेक्सी ए35 5G स्टोरेज और कीमत

यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में में दस्तक दी हैं पहला 6GB रैम + 128 GB स्टोरेज जिसकी कीमत  तो वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज और 8 GB + 256 GB हैं हालाँकि भारत में यह वेरिएंट में उपलब्ध हैं। साथ ही बता दें की यह फ़ोन 4 कलर में आया हैं जो Lilac, Navy, Ice Blue & Lemon हैं।

  • 8 GB RAM+128 GB Storage :- 30,999 रूपये
  • 8 GB RAM+256 GB Storage :- 33,999 रूपये

गैलेक्सी ए35 5G प्रोसेसर

इस डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो बता दें की यह सैमसंग का ब्रांड एक्सीनोस 1480 चिपसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुई हैं जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बनी हुई हैं और यह 2.7 गीगाहर्ट्ज के क्लॉकस्पीड पर ऑपरेट करती हैं साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 वन युआई 6.1 पर काम करती हैं ।

गैलेक्सी ए35 5G डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी का डिस्प्ले 6.60” का हैं जो फुल एचडी+ पंच होल डिस्प्ले पर काम करती हैं साथ ही इसकी रेजोल्युशन 1080 x 2340 पिक्सल्स हैं और इसकी स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी हुई हैं, तो वहीं इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक हैं।

गैलेक्सी ए35 5G कैमरा

यदि इस फ़ोन के कैमरे के संदर्भ में बात करें तो इसके रियर साइड में ट्रिपल कैमरा दिया गया हैं जिसमे 50 MP प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 5 MP का माइक्रो लेंस दिया गया हैं। तो वहीं इसके फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो यह 13 MP का कैमरा से लैस हैं जिससे अच्छे क्वालिटी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग किया जा सकता हैं।

गैलेक्सी ए35 5G बैटरी

Samsung Galaxy A35 5G में आपको 5000 mAh का बैटरी मिलती हैं जो आपके इस फ़ोन को लंबे समय तक चलाने में मदद करेगी तो वहीं इसके साथ 25W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं जिससे आपको मोबाइल फ़ास्ट चार्ज करने में मदद होगी और यह जल्दी चार्ज हो जाएगी।

इसी प्रकार के टेक खबरों के लिए बने रहिये हमारे साथ, धन्यावाद।

यह भी देखें –

Realme 12 5G सीरीज भारत में हुई लॉन्च, कीमत, फीचर्स और रिव्यु देखें।

Nothing Phone 2a Launched In India : तहलका मचना तय हैं।

Leave a Comment