IPL 2024 Remaining Schedule out : आखिरकार BCCI द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) 2024 के बचे हुए शेड्यूल की घोषणा कर दी गयी हैं। इस आईपीएल में कुल 74 मैच खेली जानी हैं तो वहीं क्वालीफ़ायर1 अहमदाबाद में, क्वालीफ़ायर2 चेन्नई में और IPL की फाइनल 26 मई को चेन्नई ने खेली जानी हैं। इस शेड्यूल में कुल 6 डबल हेडर होने वाली हैं। लोकसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुए दूसरे फेज का शेड्यूल BCCI द्वारा रोका गया था लेकिन चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के तारीख के एलान के बाद आईपीएल की पूरी शेड्यूल जारी कर दी गयी हैं।
हाइलाइट्स
- IPL 2024 की पूरी शेड्यूल BCCI द्वारा जारी
- चेन्नई के चेपॉक में IPL का फाइनल 26 मई को खेली जाएगी
- आईपीएल में कुल 74 मैच खेली जाएगी
आईपीएल 2024 की सेमीफाइनल और फाइनल
बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए आईपीएल के सूची में क्वालीफ़ायर 1 अहमदाबाद में 21 मई को खेला जाएगा तो वहीं क्वालीफ़ायर 2 चेन्नई के 24 मई को होनी हैं और आईपीएल का फाइनल मैच चेन्नई में 26 मई को होने वाली हैं।
आईपीएल 2024 की बाँकी शेड्यूल
बता दें की बीसीसीआई द्वारा पहले फेज में सिर्फ 21 मैचों की शेड्यूल जारी की गयी थी कारण इस साल लोकसभा चुनाव होनी हैं जो चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में इसकी तारीख की घोषणा की गयी हैं जो 19 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाली हैं और इस घोषणा के बाद बीसीसीआई द्वारा 25 मई को बाँकी बचे हुए आईपीएल मैचों की घोषणा कर दी हैं।
दूसरे फेज के मैचों में 6 डबल हैडर होने वाली हैं पहला 14 अप्रैल को KKR vs LSG और CSK vs MI, 21 अप्रैल को RCB vs KKR और GT vs PBKS, 27 अप्रैल को DC vs MI और LSG vs RR, 28 अप्रैल को RCB vs GT और CSK vs SRH, 5 मई को CSK vs PBKS और KKR vs LSG और छठवाँ 12 मई को CSK vs RR और RCB vs DC की होने वाली हैं।
दिल्ली कैपिटल्स इस फेज में 9 मैचों में से 5 मैच अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने वाली हैं, पहले फेज में दिल्ली के ग्राउंड में एक भी मैच शेड्यूल नहीं की गयी थी कारण WPL का फाइनल IPL के शुरुआत होने से पहले प्लान किया गया था।
इस बार धर्मशाला में 2 मैच खेली जाने वाली हैं जो 5 मई को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच होने वाली हैं तो वहीं दूसरी पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बिच 9 मई को होने वाली हैं।
IPL 2024 Remaining Schedule
- 8 April – KKR vs CSK, Chennai, 7:30 PM
- 9 April – PBKS vs SRH, Mohali, 7:30 PM
- 10 April – RR vs GT, Jaipur, 7:30 PM
- 11 April – MI vs RCB, Mumbai, 7:30 PM
- 12 April – LSG vs DC, Lucknow, 7:30 PM
- 13 April – PBKS vs RR, Mohali, 7:30 PM
- 14 April – KKR vs LSG, Kolkata, 3:30 PM
- 14 April – MI vs CSK, Mumbai, 7:30 PM
- 15 April – RCB vs SRH, Bengaluru, 7:30 PM
- 16 April – GT vs DC, Ahmedabad, 7:30 PM
- 17 April – RR vs KKR, Kolkata, 7:30 PM
- 18 April – MI vs PBKS, Mohali, 7:30 PM
- 19 April – CSK vs LSG, Lucknow, 7:30 PM
- 20 April – SRH vs DC, Delhi, 7:30 PM
- 21 April – KKR vs RCB, Kolkata, 3:30 PM
- 21 April – GT vs PBKS, Mohali, 7:30 PM
- 22 April – MI vs RR, Jaipur, 7:30 PM
- 23 April – CSK vs LSG, Chennai, 7:30 PM
- 24 April – GT vs DC, Delhi, 7:30 PM
- 25 April – SHR vs RCB, Hyderabad, 7:30 PM
- 26 April, KRR vs PBKS, Kolkata, 7:30 PM
- 27 April – MI vs DC, Delhi, 3:30 PM
- 27 April – RR vs LSG, Lucknow, 7:30 PM
- 28 April – RCB vs GT, Ahmedabad, 3:30 PM
- 28 April – CSK vs SRH, Chennai, 7:30 PM
- 29 April – DC vs KKR, Kolkata, 7:30 PM
- 30 April – MI vs LSG, Lucknow, 7:30 PM
- 1 May – CSK vs PBKS, Chennai, 7:30 PM
- 2 May – SRH vs RR, Hyderabad, 7:30 PM
- 3 May – MI vs KKR, Mumbai, 7:30 PM
- 4 May – RCV vs GT, Bengaluru, 7:0 PM
- 5 May – CSK vs PBKS, Dharamsala, 3:30 PM
- 5 May – KKR vs LSG, Lucknow, 7:30 PM
- 6 May – MI vs SRH, Mumbai, 7:30 PM
- 7 May – RR vs DC, Delhi, 7:30 PM
- 8 May – LSG vs SRH, Hyderabad, 7:30 PM
- 9 May – RCB vs PBKS, Dharamsala, 7:30 PM
- 10 May – CSK vs GT, Ahmedabad, 7:30 PM
- 11 May – MI vs KKR, Kolkata, 7:30 PM
- 12 May – RR vs CSK, Chennai, 3:30 PM
- 12 May – DC vs RCB, Bengaluru, 7:30 PM
- 13 May – KKR vs GT, Ahmedabad, 7:30 PM
- 14 May – LSG vs DC, Delhi, 7:30 PM
- 15 May – PBKS vs RR, Guwahati, 7:30 PM
- 16 May – GT vs SRH, Hyderabad, 7:30 PM
- 17 May – LSG vs MI, Mumbai, 7:30 PM
- 18 May – CSK vs RCB, Bengaluru, 7:30 PM
- 19 May – PBKS vs SRH, Hyderabad, 3:30 PM
- 19 May – KKR vs RR, Guwahati, 7:30 PM
- 21 May – Qualifier 1, Ahmedabad, 7:30 PM
- 22 May – Eliminator, Ahmedabad, 7:30 PM
- 24 May – Qualifier 2, Chennai, 7:30 PM
- 26 May – Final, Chennai, 7:30 PM
IPL 2024 के विजेता को कितने रूपये मिलेगा ?
बता दें की इस बार जो टीम आईपीएल में विजेता बनेगी उसको 30 करोड़ रूपये मिलने वाली हैं।
IPL 2024 में हारने वाली टीम को कितने रूपये मिलेगा ?
आईपीएल 2024 में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रूपये मिलेंगे तो वहीं क्वालीफ़ायर को 8 करोड़ और एलिमिनेटर को 7 करोड़ की राशि मिलेगी।