IND vs AFG: इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम् दुवे ने सबकी हालत ख़राब कर दी।

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बिच खेले जा रहे पहली T-20 मैच को भारत ने 6 विकेट से जित लिया हैं और 3 मैचों के सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं।

मैच के हाइलाइट्स ( IND vs AFG )

आप सबों को बता दें की भारत ने मोहाली में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग लेने का फैसला लिया और अफगनिस्तान को खेलने के लिए आमंत्रित किया था। जिसमे अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए जिसमे अफगानिस्तान की और से सबसे ज्यादा नवी ने 42 ( 23 ) रन बनाए तो वही मुकेश और अक्षर ने 2-2 विकेट निकालें और भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन नवी ने 42 ( 23 ) बनाए तो वही मुकेश और अक्षर ने 2-2 विकेट निकालें जिसको भारत ने 17.3 ओवर में 159 रन बना मैच पर अपना कब्ज़ा जमा लिया और 3 मैचों के सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं।

अफगनिस्तान की बैटिंग

अफगानिस्तान की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज गुरबाज और कैप्टन इब्राहिम जदरान मैदान में उतरे और और टीम को अच्छा स्टार्ट दिया जिसमे गुरबाज ने 28 बॉल में 23 रन और इब्राहिम ने 22 बॉल में 25 रन की पारी खेली और उसके बाद अजमतुल्लाह आये उन्होंने भी 22 बॉल में 29 रन की पारी खेली और हालाँकि ये सभी लम्बी पारी नहीं खेल सके लेकिन टीम के अनुभवी बल्लेबाज वी ने 3 छक्के और 2 चौके की मदद से शानदार 27 बॉल में 42 रनों की पारी खेली और टीम को 20 ओवर में 158 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

1. Gurbaz (wk) : 23( 28 )

2. Ibrahim Zadran (c) : 25( 22 )

3. Azmatullah : 29( 22 )

4. Rahmat : 3 ( 6 )

5. Nabi : 42( 27 )

6. Najibullah : 19( 11 )

7. Karim Janat : 9( 5 )

अफगानिस्तान की बॉलिंग

अफगानिस्तान की ओर से मुजीबुर रहमान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट तो ओमरज़ाई ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट निकाला।

भारत की बैटिंग

भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान में उतरे लेकिन बिना रन बनाये 0 रन पर रन आउट हो गए फिर मैच को गिल ने आगे बढ़ाते हुए 5 चौके क मदद से 12 बॉल में 23 रनों की पारी खेली तो वही गिल 23, तिलक 26 और सबसे ज्यादा शिवम् दुवे ने शानदार 40 बॉल  60 रनों की पारी खेली।

1. Rohit Sharma (c) : 0( 2 )

2. Shubman Gill : 23( 12 )

3. Tilak Varma : 26( 22 )

4. Shivam Dube : 60( 40 )

5. Jitesh Sharma (wk) : 31( 20 )

6. Rinku Singh : 16( 9 )

IND vs AFG : IND vs AFG : IND vs AFG: इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया।
IND vs AFG : Shivam Dube smash 60 runs.

भारत की बॉलिंग

भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट तो वही अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाला तो वही शिवम दुवे को 1 विकेट मिली।

मैन ऑफ़ दी मैच

भारत की और से बल्लेबाजी करते हुए शिवम्  दुवे ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 40 बॉल में 60 रनों की पारी की पारी खेली जिसके कारण उनको मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।

साथ ही बने रहिए हमारे साथ अगले अपडेट और ऑथेंटिक न्यूज़ के लिए और कृपया हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे हमे भी काम करने का प्रोत्साहन मिलता रहे, धन्यवाद।

Leave a Comment