By Prince Jha ; Published on : 21 फरवरी 2024 , 9:31 PM IST.
Dadasaheb Phalke IFF Awards 2024 : दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2024 जो बुधबार यानी 20 फरवरी को हुई थी जिसका आयोजन मुंबई में की गयी थी जिसमे शाहरुख खान ने जवान मूवी के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड पर कब्जा जमाया तो वहीं एनिमल मूवी के लिए संदीप रेड्डी वांगा को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला। तो आइए जानते हैं विनर की पुरे लिस्ट।
हाईलाइट्स
- मुंबई में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2024 का आयोजन।
- शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।
- संदीप रेड्डी वांगा को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला।
Dadasaheb Phalke IFF Awards 2024
मुंबई में बुधवार यानी 20 फरवरी को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2024 ( DPIFF 2024 ) की शुरुआत हुई जिसमे शाहरुख खान से लेकर रानी मुखर्जी, नयनतारा जैसी बड़ी फिल्म एक्ट्रेस और एक्टर ने सिरकत की और इससे बाद अवार्ड देने की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमे शाहरुख़ खान, संदीप रेड्डी वांगा, विक्की कौशल, विक्रांत मैसी, नयनतारा और बहुत किरदार ने अवार्ड जीता।
विनर के लिस्ट ( Dadasaheb Phalke IFF Awards 2024 )
- बेस्ट फिल्म : जवान
- बेस्ट फिल्म ( क्रिटिक ) : 12वीं फ़ैल
- बेस्ट एक्टर : शाहरुख खान ( जवान )
- बेस्ट एक्ट्रेस : रानी मुखर्जी ( मिस्ट्रेस चटर्जी वर्सेज नॉर्वे )
- बेस्ट एक्टर ( क्रिटिक ) : विक्की कौशल ( सैम बहादुर )
- बेस्ट एक्ट्रेस ( क्रिटिक ) : करीना कपूर ( जाने जां )
- बेस्ट डायरेक्टर : संदीप रेड्डी वांगा ( एनिमल )
- बेस्ट डायरेक्टर ( क्रिटिक ) : एटली ( जवान )
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर : अनिरुद्ध रविचंदर ( जवान )
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर ( मेल ) : वरुण जैन और सचिन जिगर ( तेरे वास्ते – जड़ा हटके जड़ा बचके )
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर ( फीमेल ) : शिल्पा राव ( बेशर्म रंग – पठान मूवी )
- बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल : बॉबी देओल ( एनिमल )
- बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल : आयुष्मान खुराना ( ड्रीम गर्ल 2 )
- बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल : अनिल कपूर ( एनिमल )
- बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल : डिंपल कपाड़िया ( पठान )
- मोस्ट प्रोमिसिंग एक्ट्रेस : अदा शर्मा
- मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर : विक्रांत मैसी
- मोस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस : नयनतारा
- बेस्ट लिरिसिस्ट : जावेद अख्तर ( निकले थे कभी हम घर से – डंकी सिनेमा ) )
- बेस्ट शार्ट फिल्म : गुड मॉर्निंग
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म : ओपेनहेइमेर
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफर : गनवीना शेखर विएस ( आईबी71 )
- बेस्ट एक्टर इन टेलीविज़न सीरीज : नील भट्ट ( गुम हैं किसी के प्यार में )
- बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविज़न सीरीज : रुपाली गांगुली ( अनुपमा )
- टेलीविज़न सीरीज ऑफ़ दी ईयर : गुम हैं किसी के प्यार में
- बेस्ट वेब सीरीज : फर्जी
- बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज : शाहिद कपूर ( फर्जी )
- बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज : सुष्मिता सेन ( आर्या सीजन 3 )
- बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज ( क्रिटिक ) : करिश्मा तन्ना ( स्कूप )
- बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज ( क्रिटिक ) : आदित्य रॉय कपूर ( नाईट मैनेजर )
- फिल्म इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन : मौसमी चटर्जी
- म्यूजिक इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन : केजे यशुदास
जवान मूवी के लिए शाहरुख खान
बता दें की पिछले साल यानी 2023 में जवान मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी सब रिकॉर्ड को तोड़ दिया था यह पहली मूवी थे जो कोरोना महामारी के बाद इतनी बड़ी सुपरहिट हुई थी इसमें शाहरुख खान एक अलग अंदाज में दिखे थे इस मूवी ने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 650 करोड़ की कमाई तो वहीं वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ऊपर कमाई की थी। इस मूवी के डायरेक्टर एटली हैं ।
एनिमल मूवी के लिए संदीप रेड्डी वांगा
पिछले साल के अंत में रिलीज़ हुई एनिमल मूवी जो पुरे तरीके से अभी तक लोगों के दिलों पर छायी हुए हैं इस मूवी में एक्टर रणवीर कपूर का किरदार देखने लायक हैं और नेगेटिव रोल में बॉबी देओल जो मूवी में और जान ला दी। इस सबके पीछे इस मूवी के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा जो फिल्म की स्क्रिप्ट ऐसी तैयार की थी हरेक अंतराल पर मूवी अच्छी थी बता दें की एनिमल मूवी का पार्ट 2 पर भी काम चालू होने वाली हैं जिसके बारे में कुछ समय बाद अपडेट आने लगेगा।
ऐसे ही नए अपडेट के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर नयी अपडेट मिलती रहे, धन्यवाद।
यह भी देखें –
Filmfare Awards 2024 : आलिया-रणवीर ने जमाया कब्जा, यहां देख लें पूरी लिस्ट।
Film Fare Award 2024 : इस सिनेमा ने जीत लिया एक साथ 3 अवार्ड।