Photo credit- Vivo Official
Vivo Y28 5G : Vivo ने नए फीचर्स के साथ आने वाले मॉडल Vivo Y28 5G को India में लांच कर दिया हैं आइये हमलोग आगे इसके बारे में विस्तार से जाने।
जैसे की हम सबों को पता हैं की ये आधुनिक युग पूर्ण तरीके से डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर हैं जिसमे पहली चर्चा स्मार्टफोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप की होती हैं और रोज नए फीचर्स के साथ नए फ़ोन बाजार में आते रहते हैं जिसके कारण मार्केट कम्पटीशन से भरा हुआ हैं और उसी के दौर में फिर से Vivo ने अपना नया दाव खेला हैं।
Key Specifications Of Vivo Y28 5G
Processor : Octa Core, MediaTek Dimensity 6020
Display :6.56 inch
Front Camera : 8 MP
Rear Camera : 50 MP + 2 MP
RAM : 1st Model 6GB and 2nd model 8GB
Storage : 128 GB
Sim : Dual Nano Sim
Expandable memory : Upto 1TB
Battery Capacity : 5000 MAh
Connectivity : 2G, 3G, 4G, 5G & VoLTE
Other Specifications Of Vivo Y28 5G
Operating System : Android v 13
USB Port : USB Type-C
Camera : 2 rear & 1 front.
Display : HD+
Brightness : 840 Nits peak brightness
Resolution : 720 × 1612 pixels
Pixel Density : 269 ppi
Refresh Rate : Upto 90 Hz
Sound : speakers with 3.5mm Audio Jack
Audio Jack : USB Type-C
Fingerprint Sensor : Yes On Side.
Vivo Y28 5G Processor
Vivo Y28 5G में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ओक्टा कोर मीडियाटेक डाईमनसिटी 6020 का प्रोसेसर मिल जायेगा। परफॉरमेंस के हिसाब से देखा जाए तो यह बहुत किफायती हैं साथ में ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।
Vivo Y28 5G Camera Spec.
आजकल यदि फ़ोन में पहले किसी चीज पर बात होती हैं तो वो हैं कैमरा तो आपको बताते चलें को Vivo के इस मॉडल में प्राइमरी कैमरा 2 कैमरा के साथ आया हैं जो 50 MP + 2 MP के साथ उपलब्ध हैं वही जब फ्रंट/ सेल्फी कैमरा की बात करें तो 8 MP का कैमरा दिया गया हैं। सेल्फी कैमरे के माध्यम से इसमें HD ( हाई क़्वालिटी ) वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता हैं।
Vivo Y28 5G Display
Vivo Y28 5G का डिस्प्ले अच्छा हैं इस फोन में आपको 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया हैं जो विविधता और गुणवत्ता प्रदान करती है । स्क्रीन की रेजोल्यूशन साइज 1720 × 1612 pixels का है और पिक्सल डेंसिटी 269 PPI का हैं इसके अलावा 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।
Vivo Y28 5G Battery & Charger
इस स्मार्टफोन में 5000 MAh का बैटरी दिया जा रहा हैं और साथ में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट मिल रहा हैं। फ़ास्ट चार्जिंग के कारण यह फोन 45 मिनट-1 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है साथ में अनुमान हैं की चार्ज करने के बाद 10-12 घंटे का बैकअप के साथ अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।
Colour Of Vivo Y28 5G
Vivo द्वारा बताया गया हैं की यह फोन दो कलर क्रिस्टल पर्पल और ग्लिटर एकुआ में लॉच हुआ जो देखने में बहुत ही आकर्षक लग रहा हैं।
Price Of Vivo Y28 5G
Vivo के ऑफिसियल रिपोर्ट के अनुसार इस मोबाइल की कीमत 4GB/ 128GB – 13,999 रुपये, 8GB/ 256GB – 16,000 रुपये होंगे। इस फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग ऐप जैसे की Amazon, Flipkart से ख़रीदा जा सकता हैं।
आप भी हमारे कमेंट बॉक्स में अपना रिव्यु बता सकते हैं की इस प्राइस में यह फ़ोन आपको कैसा लग रहा हैं।
साथ ही बने रहिए अगले फ्रेस और ऑथेंटिक न्यूज़ के लिए और कृपया हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे हमे भी काम करने का प्रोत्साहन मिलता रहे, धन्यवाद।