Techno Pova 6 Pro 108MP वाली धाँसू फोन हुई लॉन्च, मात्र इतने रूपये में।

Techno Pova 6 Pro: आजकल टेक के रेस में एक से बढ़कर एक फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो रही हैं और सभी अपने अनुसार बेस्ट फीचर्स देने का प्रयास कर रही हैं उसी दौर में Techno मोबाइल कंपनी द्वारा अपनी नयी मॉडल Techno Pova 6 Pro को भारतीय बाजार में उतार दिया हैं जिसकी खरीददारी 4 अप्रैल से ऑनलाइन शोपिंग स्टोर पर किया जा सकता हैं। बता दें की यह एंड्रॉइड डिवाइस 108MP ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हैं तो वहीं इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रूपये हैं।

हाइलाइट्स 

  • Techno कंपनी ने लॉन्च किया अपनी नयी मॉडल Techno Pova 6 Pro
  • 108MP रियर कैमरे से लैस हैं यह एंड्राइड फोन, 4 अप्रैल से खरीददारी होगी शुरू
  • इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रूपये रखी गयी हैं

Techno Pova 6 Pro Technical Specifications

  • Processor : MediaTek Dimensity 6080
  • Display : 6.78“ FHD AMOLED Display
  • Rear Camera : 108MP Triple rear camera
  • Battery : 6,000mAh + 70W Charging support

स्टोरेज और कीमत

बता दें की यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं जिसमे पहला 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज तो वहीं दूसरी 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दी गयी हैं साथ ही इसमें 12जीबी एक्सटेंडेड रैम की सुविधा भी प्रदान की गयी हैं मतलब एक्सटेंडेड रैम लगाने के बाद आपको सीधे 24जीबी रैम की पॉवर मिल जाती हैं।

इस फ़ोन के कीमत की ओर गौर करें तो बता दें की 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रूपये हैं तो वहीं 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रूपये रखी गयी हैं। साथ ही यह एंड्रॉइड फ़ोन का रंग Comet Green और Meteorite Grey हैं।

  • 8GB RAM + 256GB Storage : 19,999 रूपये
  • 12GB RAM + 256GB Storage : 21,999 रूपये

प्रोसेसर

इस डिवाइस के प्रोसेसर के संदर्भ में यदि बात की जाए तो बता दें की यह फोन मीडियाटेक डाईमेंसिटी 6080 के चिपसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च की गयी हैं और यह 6 नैनोमीटर के फेब्रिकेशन पर तैयार किया गया हैं जो आपको अच्छी गेमिंग अनुभव प्रदान करती हैं साथ ही यह मोबाइल माली जी57 एमसी2 जीपीयू से लैस जो बेहतर ग्राफिक्स प्रदान करती हैं। यह डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड14 पर काम करती हैं।

डिस्प्ले

यह एंड्रॉइड डिवाइस आपको 6.7” का फूल एचडी डिस्प्ले प्रदान करती हैं जिसे एमोलेड के पैनल पर तैयार किया गया हैं साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हैं और इसका पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन ( PWD ) 2160Hz तक दी गयी हैं जिसके कारण लाइट में इसकी ब्राइटनेस इतने स्पीड से कम ज्यादा हो सकती हैं जिससे आपके आँखों पर ज्यादा प्रभाव ना पड़े।

Techno Pova 6 Pro
Techno Pova 6 Pro display comes with 6.78” FHD AMOLED Display with LED lights on back panel same as Nothing phone 2a but different design.

इस फोन के बैक पैनल पर आपको Nothing Phone 2a जैसी लेकिन कुछ अलग डिज़ाइन में एलईडी लाइट की सुन्दता भी देखने के लिए मिलने वाली हैं।

कैमरा ( रियल & फ्रंट )

Techno Pova 6 Pro में आपको ट्रिपल रियर कैमरा दी गयी हैं जिसमे 108MP का प्राइमरी कैमरा जो 3एक्स और 10एक्स डिजिटल जूम प्रदान करती हैं और इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर और तीसरी एआई ( AI ) कैमरा प्रदान की गयी हैं। इस कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं तो वहीं फ्रंट या सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 32 मेगा पिक्सल का शूटर मिल जाता हैं जिससे आप अच्छे क्वालिटी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

बैटरी

यह फोन आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी की सुविधा प्रदान करती हैं जिसके साथ आपको 70W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाली हैं, इस सुविधा से आप इस मोबाइल फोन के 60-90 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।

अन्य फीचर्स

Techno Pova 6 Pro के दूसरे फीचर्स के संदर्भ में बात की जाए तो बता दें की यह डिवाइस IP53 रेटिंग से लैस हैं जिससे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान किया जाता हैं तो वहीं इसमें आपको डिस्प्ले पर फिंगरप्रिट की सुविधा, फेस अनलॉक, वाई फाई, डुअल सीम, डॉल्बी एटमॉस का डुअल स्पीकर्स, डायनामिक पोर्ट 2 जैसी सुविधाएँ मिल जाती हैं।

Leave a Comment