SRH v MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज के आगे मुंबई इंडियन की टीम चारो खाने हुई चित। बता दें की सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB के द्वारा साल 2013 में बनाए गए 263 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं और खड़ा किया 3 विकेट पर अभी तक के इतिहास का 277 रनों का सबसे विशाल स्कोर। जिसके एवज में मुंबई इंडियंस 246 रनों के स्कोर तक ही पहुँच पायी और 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया और सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया लेकिन SRH ने MI के बॉलरों पर कहर ढा दिया और 20 ओवर में मात्र 3 विकेट पर 277 रनों का इस आईपीएल का सबसे विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
जिसमे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सभी मुंबई इंडियंस के बॉलर की जमकर धुनाई की इतने रनों के एवज में मुंबई इंडियंस मात्र 5 विकेट पर 246 रनों के स्कोर तक ही पहुँच सके और 31 रनों के अंतराल से हार का सामना करना पड़ा।
हाइलाइट्स ( SRH v MI )
- आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया सनराइजर्स हैदराबाद
- SRH के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक अब अभिषेक वर्मा के नाम
- मुंबई इंडियंस के बॉलर पूर्णरूपेण दिखी बैकफुट पर
आईपीएल के इतिहास का टुटा रिकॉर्ड ( SRH v MI )
बता दें की IPL 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोर के मामले में आईपीएल के इतिहास का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं, साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के द्वारा पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रनों बनायी थी जिसमे यूनिवर्स बॉस ”क्रिस गेल” ने नावाद 175 रनों की पारी खेली थी और साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 277 रनों का स्कोर खड़ा कर उस रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया गया हैं।
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने भी बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ SRH के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था उन्होंने 18 बॉल में यह कारनामा किया लेकिन इसी मैच में ट्रेविस हेड के बाद अभिषेक शर्मा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया वर्मा ने महज 16 बॉल में यह कारनामा कर दिया। उन्होंने 23 बॉल में 63 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमे 3 चौके और 7 छक्के शामिल हैं तो वहीं ट्रेविस हेड ने 24 बॉल में 62 रनों को पारी खेली जिसमे 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
दूसरी ओर हेनरिक क्लासन ने भी जमकर कहर बरपाया उन्होंने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 34 बॉल में 80 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमे उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए।
SRH की ओर से सबसे तेज 50 रन
- अभिषेक शर्मा – 16 बॉल, आईपीएल 2024 में MI के विरुद्ध
- ट्रेविस हेड – 18 बॉल, आईपीएल 2024 में MI के विरुद्ध
- डेविड वार्नर – 20 बॉल, आईपीएल 2015 में CSK के विरुद्ध
- डेविड वार्नर – 20 बॉल, आईपीएल 2017 में KKR के विरुद्ध
- मोइसेस हेनरिक्स – 20 बॉल, आईपीएल 2015 में RCB के विरुद्ध
- डेविड वार्नर – 21 बॉल, आईपीएल 2016 में RCB के विरुद्ध
MI की ओर से जसप्रीत बुमराह को छोर सभी की इकोनॉमी 11 के पार रही
इस मैच में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी बॉलरों की इकोनॉमी 11 के पार रही किसी ने 4 ओवर में 66 रन खर्चे तो किसी ने 57 तो किसी ने 46 रन दिए। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में मात्र 36 रन खर्च किए।
मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोरदार शुरुआत
SRH के इतने विशाल स्कोर के बाद MI की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतरे और दोनों ने पॉवरप्ले में जमकर बल्ला चलाया। रोहित शर्मा ने 12 बॉल में 26 रन जिसमे उन्होंने 1 चौके और 3 छक्के लगाए तो वहीं ईशान किशन ने 13 बॉल में 34 रनों की पारी खेली जिसमे उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े।
तिलक वर्मा और टीम डेविड के बदौलत मुंबई इंडियंस 246 रन के स्कोर तक पहुँची
मुंबई इंडियंस की ओर से मिडिल आर्डर में तिलक वर्मा और टीम डेविड ने खेल को बहुत करीब तक ले जाने का प्रयास किया जिसमे तिलक वर्मा ने 34 बॉल में 64 रनों की पारी खेली और उन्होंने 2 चौके और ६ छक्के लगाए तो वहीं टीम डेविड 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 22 बॉल में 42 रनों की पारी खेली जिसके बदौलत मुंबई इंडियंस 246 रन के स्कोर तक पहुँच पायी लेकिन 31 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।