India vs England 2nd Test Day 1: यशस्वी जैसवाल ने किया कमाल।

India vs England 2nd Test Day 1: विशाखापट्नम में भारत बनाम इंग्लैंड के बिच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना ली हैं जिसमे इंडिया का ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल ने नावाद 179 रनों की पारी खेली हैं।

By Prince Jha

Published on: 02 फरवरी 2024, 4:55 PM IST

आइये पूरे विस्तार से जाने की कैसी रही India vs England का पहला दिन।

यशस्वी जैसवाल ने जड़ा शतक

आपको बताते चलें की विशाखापट्नम में खेले जा रहे India vs England के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और यशस्वी जैसवाल ( Yashasvi Jaiswal ) ने खेल को आगे बढ़ाया और शुरुआत में दोनों के बिच 40 रनों की साझेदारी हुई लेकिन उसके बात रोहित शर्मा शोएब बशीर के गेंद पर आउट हो गए लेकिन यशस्वी जैसवाल एक छोर से टिके रह गए और आज के खेल खत्म होने तक नावाद 179 रनों की पारी खेली हैं जिसमे 17 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

India vs England 2nd Test Day 1.
Yashasvi Jaiswal का नावाद 179 रन।

भारत का मिडिल आर्डर जल्दी ढ़ेर

बता दें की भारत के मिडिल आर्डर ने जल्दी अपना विकेट गवां बैठे जिसमे शुभमन गिल 34 रन, श्रेयस अय्यर 27 रन, अक्षर पटेल 27 रन और भारत की ओर से पहला टेस्ट खेल रहे रजत पाटीदार 32 रन बनाए लेकिन किसी ने भी जैसवाल के साथ लम्बी पार्टनरशिप नहीं कर पायी। बता दें की इंग्लैंड का टॉप बॉलर जेम्स एनडर्शन ( James Anderson ) ने इंग्लैंड टेस्ट में रेस्ट के बाद फिर वापसी की और शुभमन गिल को फॉक्स के हाथों कैच आउट करवाया।

आज के खेल खत्म होने तक जैसवाल ने नावाद 179 रन तो वहीं आर आश्विन ने नावाद 5 रन बनाए हैं और इन सभी खिलाड़ी के स्कोर के साथ भारत ने 93 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिया हैं।

इंग्लैंड की स्पिन बॉलिंग

देखा जाता रहा हैं की भारत के पिच पर टेस्ट मैच स्पिनर्स को थोड़ी ज्यादा मदद मिलती हैं उसी के कारण इंग्लैंड भी इस बार अपनी पूरी स्पिनर्स को खेल में उतार दिया हैं जिसमे रेहान अहमद, शोएब बशीर और जाने-माने प्लेयर जो रुट भी अच्छी बॉलिंग का परिचय दे रहे हैं इंग्लैंड की ओर से शोएब बसीर और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट निकालें तो वहीं टॉम हार्ले और जेम्स एनडर्शन को 1-1 विकेट मिला।

भारत का स्कोरकार्ड (India vs England)

1. यशस्वी जैसवाल: 179 रन 257 बॉल

2. रोहित शर्मा: 14 रन 41 बॉल

3. शुभमन गिल: 34 रन 46 बॉल

4. श्रेयस अय्यर: 27 रन 59 बॉल

5. रजत पाटीदार: 32 रन 72 बॉल

6. अक्षर पटेल: 27 रन 51 बॉल

7. श्रीकर भारत: 17 रन 23 बॉल

8. आर आश्विन : 5 रन 10 बॉल

इंग्लैंड की बॉलिंग (India vs England)

1. जेम्स एनडर्शन : 17 ओवर / 30 रन /1 विकेट

2. जो रुट : 14 ओवर / 21 रन /0 विकेट

3. टॉम हार्ले : 18 ओवर / 74 रन /1 विकेट

4. शोएब बशीर : 28 ओवर / 100 रन /2 विकेट

5. रेहान अहमद : 16 ओवर / 61 रन /2 विकेट

भारत का प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, श्रीकर भारत  (विकेटकीपर), आर आश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

इंग्लैंड का प्लेइंग 11

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेस्ट्रो , बेन फोक्स (विकेटकीपर), रिहान अहमद और टॉम हार्टली।

साथ ही बने रहिए अगले फ्रेस और ऑथेंटिक न्यूज़ के लिए और कृपया हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर अपडेट मिलता रहे।

Leave a Comment