By Prince Jha ; Published on : 22 फरवरी 2024, 5:36 PM IST.
ICC Ranking 2024 : भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जैसवाल द्वारा इंग्लैंड सीरीज ( IND vs ENG ) में बढियाँ प्रदर्शन के कारण उनके ICC Ranking में उछाल आया हैं उन्होंने पिछले मैच में भी दोहरा शतक जड़ा था जिससे वो 14 रैंक के उछाल के साथ अब 15वें पोजीशन पर पहुँच गए हैं तो आर आश्विन जो पिछले मैच में 500 विकेट का माइलस्टोन पूरा किया वो भी दूसरे रैंक ( 2nd Rank ) पर आ गए हैं।
हाइलाइट्स
- यशस्वी जैसवाल टेस्ट रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंचे।
- आर आश्विन टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे।
- टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर जसप्रीत बुमराह हैं बरक़रार।
- टेस्ट बल्लेबाजी में टॉप 15 में भारत के चार खिलाड़ी
यशस्वी जैसवाल के रैंक में भारी उछाल
भारत बनाम इंग्लैंड ( India vs England ) के बिच खेले जा रहे 5 मैचों के सीरीज, जिसमे तीन मैच खेला जा चूका हैं और भारत 2-1 से सीरीज में आगे चल रहा है। इन सब मैचों में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा हैं इन्होने 3 मैचों में 2 दोहरा शतक जड़ा हैं और अभी तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं इस सबके बिच मैच में शानदार प्रदर्शन के कारण इनके टेस्ट रैंकिंग में भारी उछाल देखा गया इन्होने 14 पायदान के उछाल के साथ अब 15वें रैंक पर अपना स्थान बनाया हैं।
टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग ( मेन )
भारत और इंग्लैंड के बिच खेले जा रहे रहे तीसरे मैच में आर आश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया और भारत की ओर से दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए उससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के पास था, इस मैच के बाद ICC द्वारा टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट अपडेट कर लोगों के बिच जारी किया गया जिसमे आश्विन के रैंक में उछाल आया और वो दूसरे पायदान पर आ गए हैं । बता दें की पहले स्थान पर जसप्रीत बुमराह बने हुए हैं। बुमराह का भी इस सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा हैं।
टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर रविंद्र जडेजा
Number 1 test all-rounder in the world बता दें की पिछले मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक के साथ 7 विकेट भी लिए थे और ICC Ranking के अनुसार जडेजा अभी तक के हाईएस्ट रेटिंग ( 469 रेटिंग ) पर पहुँच गए हैं और अपने नंबर 1 पोजीशन को और भी मजबूत कर लिया हैं तो वहीं दूसरे टेस्ट ऑलराउंडर के स्थान पर रविचंद्रन आश्विन 330 अंक के साथ बने हुए हैं।
टेस्ट बैटिंग रैंकिंग ( मेन )
बता दें की टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के सुपरस्टार बल्लेबाज केन विलीयम्सन 893 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं और अच्छे प्रदर्शन के कारण वो अपना स्थान और मजबूत कर लिया हैं उन्होंने हाल ही में 7 शतक बैक टू बैक लगाया हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर 818 रैंटिंग के साथ स्टीव स्मिथ जमे हुए हैं और तीसरे स्थान पर 780 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरेल मिचेल हैं।
टेस्ट के टॉप 15 में भारत के 4 खिलाड़ी
ICC Ranking के अनुसार टॉप 15 में भारत के चार खिलाड़ी शामिल हैं। विराट कोहली 752 रेटिंग के साथ 7वें स्थान पर हैं, रोहित शर्मा द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक के कारण वो एक अंक ऊपर आ गए हैं और वो अभी 12वें स्थान पर पहुंचे हैं, ऋषभ पंथ जो लगभग 18 महीने से इंजुरी के कारण बाहर चल रहे हैं फिर भी वो 14वें स्थान पर हैं तो वहीं यशस्वी जैसवाल का शानदार परफॉरमेंस के कारण वो 14 पायदान की लम्बी छलांग लगायी हैं और वो 15वें पोजीशन पर आ गए हैं।
- Virat Kohli – 7th Position ( 752 Rating )
- Rohit Sharma – 12th Position ( 731 Rating )
- Rishabh Pant – 14th Position ( 706 Rating )
- Yashasvi Jaiswal – 15th Position ( 699 Rating )
Latest ICC Ranking In Test, ODI & T-20.
- Number 1 Batsman in the world :- Test ( Kane Williamson ), ODI ( Babar Azam ) & T-20 ( SuryaKumar Yadav ).
- Number 1 all-rounder in the world – Test ( Ravindra Jadeja ), ODI ( Mohammed Nabi ) & T-20 ( Shakib Al Hasan ).
- Number 1 Bowler in the world : – Test ( Jaspreet Bumrah ), ODI ( Keshav Maharaj ) & T-20 ( Adil Rashid ).
FAQ – ICC Ranking
- Who is the no 1 Batsman in 2024 – Answered above.
- Who is the no 1 Batsman in the world – Answered above.
- Who is the no 1 ODI Batsman in 2024 – Answered above.
- Who is the no 1 Test Batsman in 2024 – Answered above.
- Who is the no 1 T-20 Batsman in 2024 – Answered above.
- Who is the no 1 Bowler in 2024 – Answered above.
- Who is the no 1 Bowler in the world – Answered above.
- Who is the no 1 Test Bowler in the world – Answered above.
- Who is the no 1 Test Bowler in 2024 – Answered above.
- Who is the no 1 ODI Bowler in 2024 – Answered above.
- Who is the no 1 T-20 Bowler in 2024 – Answered above.
- Who is the no 1 Allrounder in 2024 – Answered above.
- Who is the no 1 Test Allrounder in 2024 – Answered above.
- Who is the no 1 ODI Allrounder in 2024 – Answered above.
- Who is the no 1 T-20 Allrounder in 2024 – Answered above.
ऐसे ही क्रिकेट के नए अपडेट के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर नयी अपडेट मिलती रहे, धन्यवाद।
यह भी देखें –
Rishabh Pant : क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस मैच से वापसी करेंगे ऋषभ पंत।