By Prince Jha ; Published on : 27th Feb 2024, 8:30 PM IST.
Energizer P28K : मोबाइल टेक कंपनी इनरजाइज़र द्वारा MWC 2024 के इवेंट में अपनी नयी स्मार्टफोन Energizer P28K को लॉन्च किया हैं। बता दें की इस फोन की बैटरी 28000mAh की हैं, हैरान हो गए ? जी हाँ जो हमने बताया हैं वो सच हैं और इस फोन का स्टैंडबाई टाइम 94 दिन हैं मतलब 3 महीने से ज्यादे।
यह भारी भरकम फ़ोन MWC 2024 जो बार्सेलोना में चल रही हैं वहाँ पर पेश किया गया था जिसके बाद सभी के जुबान पर इस फ़ोन की बैटरी हैं जो 28000mAh की हैं। तो आइए इस फ़ोन के बारे में विस्तार से जानें।
Highlights
- Energizer ने लॉन्च की 28000mAh बैटरी वाला फ़ोन
- इस फ़ोन का स्टैंडबाई टाइम 94 दिन का हैं।
Energizer P28K Specifications
- Processor : MediaTek Helio G99
- Display : 6.78” FHD Display
- Rear Camera : 60MP + 20MP+2MP ( Triple camera )
- Front Camera : 16MP
- Battery : 28000mAh + 80W Fast charging support.
Energizer P28K की बैटरी
इस स्मार्टफोन में अभी तक के सबसे पॉवरफुल बैटरी 28000mAh का लगा हुआ हैं जिसके चर्चा सभी लोगों के बिच हो रही हैं साथ ही कंपनी ने यह दावा किया हैं की एक बार चार्ज करने पर यह फ़ोन 2252 घंटे का हैं यानी 94 दिन तक स्टैंडबाई मोड पर रह सकती हैं। लगातार उपयोग करने के बाद भी यह फ़ोन 1 हप्ताह तक आराम से चल सकता हैं। 28000mAh के बैटरी के कारण यह फ़ोन 122 घंटे तक का टॉकटाइम प्रदान करती हैं मतलब लगभग लगातार 5 दिन तक।
यदि इस फ़ोन के चार्जिंग की बात करें तो इसमें 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा हैं जिससे फ़ोन स्पीड से चार्ज किया जा सकता हैं।
Energizer P28K का प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 ओएस पर लॉन्च किया गया हैं तो वहीं इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मिडियाटेक हीलिओ का ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया हैं जो परफॉरमेंस में काफी बेहतरीन काम करने वाली हैं और यह 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करेगी।
Energizer P28K का डिस्प्ले
इस डिवाइस की डिस्प्ले के बात की जाए तो इसमें 6.78” की FHD डिस्प्ले दिया गया हैं, इसकी स्क्रीन रिजोल्युशन की बात करें तो इसमें 1080 x 2460 पिक्सल दिया गया हैं।
Energizer P28K का कैमरा
इनरजाइज़र के इस स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया हैं जिसका मेन कैमरा 60 MP का हैं, तो वहीं 20 MP का सेकेंडरी लेंस और 2 MP का तीसरा कैमरा दिया गया हैं ( 60 MP + 20 MP + 2 MP ) जिससे 4K और HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं।
तो वहीं फ्रंट/सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया हैं। इस फ़ोन के सेल्फी कैमरा से भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं जो अद्भुत हैं।
Energizer P28K का मेमोरी
यह मॉडल ग्लोबल बाजार में सिंगल वेरिएंट में लॉन्च की गयी हैं। इस फ़ोन ने 8 GB का रैम और 256 GB का स्टोरेज दिया गया हैं।
Energizer P28K की कीमत
बता दें की यह स्मार्टफ़ोन MWC 2024 जो बार्सेलोना में चल रही हैं वहाँ लॉन्च की गयी हैं फ़िलहाल कंपनी द्वारा इस फ़ोन के कीमत के बारे में कोई भी घोषणा नहीं की गयी हैं, जैसे ही इसकी कीमत का अपडेट आती हैं हम आपको सूचित करेंगे।
Energizer P28K के अन्य फीचर्स
यह फ़ोन IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया हैं जो फ़ोन को वाटरप्रूफ के साथ डस्ट प्रूफ बनाती हैं और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, डिस्प्ले पर दिया गया हैं, वाईफाई, ब्लूटूथ की सुविधा, एलईडी फ़्लैश, स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ऐसे ही नए अपडेट के लिए हमारे इस ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर नयी अपडेट मिलती रहे, धन्यवाद।
यह भी देखें –
Honor Magic6 Pro: 180MP कैमरा वाला पॉवरफुल फोन हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स।