By Prince Jha ; Published on : 10 फरवरी 2024, 10:28 PM IST.
Kia Seltos ने हाल ही में एक बड़ा इतिहास रचा हैं, इस कार ने 6 महीने के अंदर 1 लाख से ज्यादा कारें की बुकिंग कर ली हैं जो एक बड़ा रिकॉर्ड हैं बता दें की KIA ने जुलाई 2023 में अपना मॉडल Seltos को भारत में लांच किया था जिसके बाद लोगों ने इस गाड़ी पर विश्वास करके भरपूर खरीददारी की हैं।
KIA Seltos made a big record in India.
जैसा की आपलोगों को पता हैं की आजकल भारत में गाड़ी बहुत ज्यादा खरीदें जाते हैं उसको देखते हुए किआ ने जुलाई 2023 में भारत में अपनी नयी मॉडल सेल्टोस को पेश किया था, और लोगों द्वारा इस गाड़ी को भरपूर पसंद किया गया जिसके कारण इस मॉडल ने एक नया माइलस्टोन बना लिया जिसमे इस कार ने 6 महीने के अंदर 1 लाख कारें बुकिंग कर ली।
बता दें की इससे पहले यह रेकॉर्ड Hyundai Creta ने बनाया था जिसको Kia Seltos ने पार कर लिया हैं। यदि एवरेज निकाला जाए तो यह कार हर महीने 15000 कारें बुक की हैं, जो सुनने में ही बहुत लगता हैं।
KIA Seltos Price In India.
Kia Seltos साल 2023 में भारत में लॉन्च हुई थी किसकी शुरुआती कीमत 10.90 लाख हैं तो वहीं टॉप मॉडल का दाम 20.30 लाख तक हैं और यह Ex-Showroom price हैं। देखा जाए तो इस रेंज में भारत में अनेको ब्रांड की कार मिल रही हैं लेकिन फिर भी Kia ने अपना मार्केट बनाया जो बड़ा अचीवमेंट हैं। इस कार कंपनी द्वारा बताया गया था की इस मॉडल की 6 लाख कारें भारत में बनायी गयी थी जिसमे 75 फीसदी कार भारत में बेचीं गयी और बांकी बचे हुए दूसरे देशों में बेचा गया।
Key Specifications of Kia Seltos.
यदि इस मॉडल की इंजन की बात करें तो यह कार 2 डीजल और 2 पेट्रोल इंजन ऑफर करता हैं। इसका डीजल इंजन 1497 CC का हैं तो वहीं 1497 CC का पेट्रोल इंजन हैं तो वहीं पॉवर की बात करें तो 113-158 bhp हैं और टार्क 250-253 Nm का हैं जो बहुत पावरफुल हैं। जिसके कारण इंडिया में लोगों की मनपसंद कार बन गयी हैं लोगों द्वारा खूब खरीददारी की जा रही हैं।
यह कार दो ड्राइविंग फीचर्स उपलब्ध करती हैं पहला मैन्युअल और दूसरी आटोमेटिक जिसमे 50 फीसदी लोगों की मनपसंद आटोमेटिक कार हैं तो वहीं 50 फीसदी लोगों को अभी भी मैन्युअल पसंद आ रहा हैं। इस मॉडल का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर हैं तो वहीं माइलेज की बात करें तो 17 से 20 लीटर पर किलोमीटर हैं।
- Engine : 2 Diesel engine & 2 petrol engine, 1497 CC for Petrol & 1497 CC for Diesel
- Transmission : Manual & Automatic
- Power : 113-158 bhp
- Torque : 250-253 Nm
- No. of Cylinder : 4
- Fuel Tank capacity : 50 Ltr.
- Mileage : 17 to 20 kmpl depending upon
- Top Speed : 167kmph
Key Features of Kia Seltos.
इस गाड़ी की फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ हैं, पॉवर स्टेयरिंग दिया गया हैं, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल ( Automatic Climate Control ), सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं।
सेफ्टी के दृश्टिकोण से एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), ब्रेक असिस्टेंस, सेंट्रल लॉकिंग, 6 एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट अलर्ट 360 व्यू कैमरा और बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसमे 40 फीसदी लोग, लेवल-2 सेफ्टी जिसमे 16 और नए फीचर्स हैं को पसंद किया हैं।
- Panoramic Roof : Yes
- Air Conditioner & Heater : Yes
- Automatic Climate Control : Yes
- Ventilated seat : Yes
- Alloy Wheel : Yes
- Airbag : 6 Nos.
- Anti Locking Braking system : Yes
- Lane keep Assistance : Yes
- Blind Spot Monitor : Yes
- Speed Alert : Yes
- Seat Belt Alert : Yes
- Adjustable headlight : Yes
इस मॉडल में बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिसके कारण लोगों द्वारा इसको पसंद किया जा रहा हैं।
ऐसे ही नए अपडेट के लिए इस न्यूज़ ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर नयी जानकारी मिलती रहे।
यह भी देखें –
Revolutionary Arrival: India’s First Car Mahindra SUV300 Flex Fuel .