India vs England 2nd Test Day 2: जसप्रीत बुमराह ने परपाया कहर।

By Prince Jha, Update on : 04 फरवरी 2024, 11:59 PM IST

India vs England 2nd Test Day 2: विशाखापट्नम में भारत बनाम इंग्लैंड के बिच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड 253 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमे जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट निकालें।

India vs England 2nd Test Day 2

बता दें की विशाखापट्नम में खेले जा रहे India vs England के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी ख़त्म करने तक 396 रन बनाए जिसमे जैसवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाया और बना डालें 209 रन तो वहीं इंग्लैंड 253 रन बनाकर ढ़ेर हो गयी जिसमे भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट निकाल इंग्लैंड को बैकफुट पर ले आया हैं।

यशस्वी जैसवाल का दोहरा शतक ( पहली पारी )

कल के खेल खत्म होने तक यशस्वी जैसवाल ने नावाद 179 रनों की पारी खेली थी और आज खेल की शुरुआत करते ही इन्होनें दोहरा शतक लगा दिया और कल डालें 209 रनो की पारी जिसके बदौलत भारत ने 396 रन बनाए।

India 1st Innings ( India vs England )

Yashasvi Jaiswal : 209 Run / 290 Ball / 19 four / 7 Six

Rohit Sharma : 14 Run / 41 Ball / 0 four / 0 Six

Shubman Gill : 34 Run / 46 Ball / 5 four / 0 Six

Shreyas lyer : 27 Run / 59 Ball / 3 four / 0 Six

Rajat Patidar : 32 Run / 72 Ball / 3 four / 0 Six

Axar Patel : 27 Run / 51 Ball / 4 four / 0 Six

Srikar Bharat : 17 Run / 23 Ball / 2 four / 1 Six

R. Ashwin : 20 Run / 27 Ball / 4 four / 0 Six

Kuldeep Yadav* : 8 Run / 42 Ball / 0 four / 0 Six

Jasprit Bumrah : 6 Run / 9 Ball / 1 four / 0 Six

Mukesh Kumar : 0 Run / 3 Ball / 0 four / 0 Six

Extra Run : 2 II Total Run : 396 II Over : 112

England 1st Inning Bowling 

Rehan Ahmed : 17 Over / 65 Run / 3 Wicket

Tom Harley : 18 Over / 74 Run / 1 Wicket

James Anderson : 14 Over / 71 Run / 0 Wicket

Shoaib Bashir : 38 Over / 138 Run / 3 Wicket

Joe Root : 14 Over / 71 Run / 0 Wicket

इंग्लैंड हुई 253 रन बनाकर ढ़ेर ( पहली पारी )

इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और बेन डकेट ने शुरुआत अच्छी की जिसमे जैक ने 76 रन तो डकेट ने 21 रनों की पारी खेली लेकिन उसके बाद कप्तान बेन स्टॉक्स ने 47 रन बनाए लेकिन उसके बाद कोई खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल सके और सब जल्दी में अपनी विकेट गवां बैठे जो रुट से उम्मीद की जा रही थी लेकिन वो भी बुमराह के गेंद का शिकार बन गए।

England 1st Innings ( India vs England )

Zak Crawley : 76 Run / 78 Ball / 11 four / 2 Six

Ben Duckett: 21 Run / 17 Ball / 4 four / 0 Six

Ollie Pope: 23 Run / 55 Ball / 2 four / 0 Six

Joe Root: 5 Run / 10 Ball / 1 four / 0 Six

Jonny Bairstow : 25 Run / 39 Ball / 4 four / 0 Six

Ben Stokes: 47 Run / 54 Ball / 5 four / 1 Six

Ben Foakes: 76 Run / 78 Ball / 11 four / 2 Six

Rehan Ahmed: 6 Run / 15 Ball / 1 four / 0 Six

Tom Harley: 21 Run / 24 Ball / 2 four / 1 Six

James Anderson: 6 Run / 19 Ball / 1 four / 0 Six

Shoaib Bashir* : 8 Run / 15 Ball / 1 four / 0 Six

Extra Run : 9 II Total Run : 253 II Over : 55.5

बुमराह ने परपाया कहर ( पहली पारी )

आज इंग्लैंड के बैटिंग के शुरुआत के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने कहर ढाहना शुरू क्र दिया उनके सामने एक भी बैट्समैन टिक नहीं पाए बुमराह ने 45 रन खर्च कर 6 विकेट निकाल डाले उसका साथ देते हुए कुलदीप यादव ने 3 विकेट तो वहीँ अक्षर पटेल ने 1 विकेट निकालें और जिसके बदौलत इंग्लैंड 253 रन ही बना सकी और इसी के साथ इंग्लैंड भारत से 143 रन पीछे रह गयी ।

India vs England 2nd Test Day 2
Jasprit Bumrah takes 6 wickets.

India’s Bowling 1st Innings

Axar Patel : 4 Over / 24 Run / 1 Wicket

R. Ashwin : 12 Over / 61 Run / 0 Wicket

Kuldeep Yadav : 17 Over / 71 Run / 3 Wicket

Jasprit Bumrah : 15.5 Over / 45 Run / 6 Wicket

Mukesh Kumar : 17 Over / 44 Run / 0 Wicket

भारत की दूसरी पारी ( India vs England )

इंग्लैंड को ऑल आउट करने के बाद जैसवाल एयर रोहित बैटिंग करने के लिए उतरे हैं और दोनों मिलकर 28 रन बना लिए हैं और इसी के साथ भारत अब 171 रनों की लीड ले ली हैं अब देखना होगा की कल भारत कितने रन बना इंग्लैंड को खेलने के लिए आमंत्रित करती हैं।

भारत का प्लेइंग 11 ( India vs England )

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, श्रीकर भारत  (विकेटकीपर), आर आश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

इंग्लैंड का प्लेइंग 11 ( India vs England )

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेस्ट्रो , बेन फोक्स (विकेटकीपर), रिहान अहमद और टॉम हार्टली।

साथ ही बने रहिए अगले फ्रेस और ऑथेंटिक न्यूज़ के लिए और कृपया हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर अपडेट मिलता रहे।

Leave a Comment