By Prince Jha
Published On: 29 जनवरी, 9:30 PM IST
Realme 12 Pro : Realme ने नए फीचर्स के साथ मॉडल ‘Realme 12 pro’ को 29 जनवरी को भारत में लांच कर दिया हैं आइये हमलोग इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
जैसे की हम सबों को पता हैं की ये आधुनिक युग पूर्ण रूप से डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर हैं जिसमे पहली चर्चा स्मार्टफोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप की होती हैं और रोज नए फीचर्स के साथ नए फ़ोन बाजार में आते रहते हैं जिसके कारण मार्केट कम्पटीशन से भरा हुआ हैं और उसी के दौर में फिर से Realme ने अपना नया दाव खेल दिया हैं।
Key Specifications Of Realme 12 Pro.
Processor : Snapdragon 6 Gen 1
CPU : Octa Core
Display :6.7″ AMOLED
Rear Camera : 50 MP + 32 MP + 8 MP triple camera
Front Camera : 16 MP
RAM : 8/128 GB, 8/256 GB
Battery Capacity : 5000 mAh with 67 W wired charging.
Connectivity : 2G, 3G, 4G, 5G & VoLTE
Other Specifications Realme 12 Pro.
Operating System : Android 14, Realme UI 5.0
USB Port : USB Type-C
Camera : 3 rear & 1 front.
Display : AMOLED
Brightness : 800 nits HBM & 950 nits peak brightness.
Resolution : 1080 x 2412 pixels
Pixel Density : 394 ppi
Refresh Rate : Upto 120 Hz
Sound : Yes with stereo speakers
Audio Jack : USB Type-C
Fingerprint Sensor : Yes, On Screen, Optical.
Realme 12 Pro Processor
Realme12 Pro मॉडल में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर मिल रहा हैं तो वही परफॉरमेंस की बात करें तो यह काफी अच्छी हैं साथ में यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।
Realme 12 Pro Camera Spec.
आजकल यदि फ़ोन में पहले किसी चीज पर बात होती हैं तो वो हैं कैमरा तो आपको बताते चलें को Realme के इस मॉडल में प्राइमरी 3 कैमरा के साथ आया हैं जो 50 MP + 32 MP + 8 MP की हैं जिसमे 120X ज़ूमिंग के साथ IMX890 कैमरा सेंसर की सुविधा प्रदान करने के साथ में 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता हैं, वही जब फ्रंट/ सेल्फी कैमरा की बात करें तो 16 MP का सिंगल कैमरा दिया गया हैं। सेल्फी कैमरे के माध्यम से इसमें HD ( हाई क़्वालिटी ) वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता हैं।
Realme 12 Pro Display.
Realme12 प्रो का डिस्प्ले बहुत अच्छा हैं इस फोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं जो विविधता और बेहतरीन गुणवत्ता प्रदान करती है । यदि स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करें तो साइज 1080 x 2412 pixels का है और पिक्सल डेंसिटी 394 PPI दिया गया हैं तो वहीं इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है यदि पीक ब्राइटनेस की बात करें तो यह मॉडल 950 निट्स तक पीक ब्राइटनेस प्रदान करता हैं।
Realme 12 Pro Battery & Charger.
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का बैटरी दिया जा रहा हैं और साथ में 67W का वायर चार्जर USB Type-C पोर्ट मिल रहा हैं । फास्ट चार्जिंग के कारण यह फोन 45 मिनट-1 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है साथ में अनुमान हैं की चार्ज करने के बाद 8-10 घंटे का बैकअप के साथ अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।
Colour Of Realme 12 Pro.
वन प्लस का यह मॉडल 2 कलर में आया हैं जिसमे Submarine Blue और Navigator Beige शामिल हैं।
Price Of Realme 12 Pro.
8 GB RAM + 128 GB Storage – 25,999 रुपया
8 GB RAM + 256 GB Storage – 26,999 रुपया
आप भी हमारे कमेंट बॉक्स में अपना रिव्यु बता सकते हैं की इस प्राइस में यह फोन आपको कैसा लग रहा हैं।
साथ ही बने रहिए अगले फ्रेस और ऑथेंटिक न्यूज़ के लिए और हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर अपडेट मिलता हैं।