Published On: 15 जनवरी 2023, 11:20 PM
Oukitel WP33 PRO: Oukitel जो रग्ड फ़ोन बनाते आयी हैं और हमेशा से अपग्रेड की दिशा में काम कर रही हैं ने एक नया मॉडल Oukitel WP33 PRO को मार्केट में लांच कर रही हैं जिसका बैटरी इतना पावरफुल हैं की आप भी सुन कर दंग रह गए होंगे।
जैसे की हम सबों को पता हैं की ये आधुनिक युग पूर्ण रूप से डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर हैं जिसमे पहली चर्चा स्मार्टफोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप की होती रही हैं और रोज नए फीचर्स के साथ नए फोन बाजार में आते रहते हैं जिसके कारण मार्केट कम्पटीशन से भरा हुआ हैं और उसी के दौर में Oukitel ने अपना नया दाव खेल दिया हैं।
Key Specifications Of Oukitel WP33 PRO
Processor : 5G Media Tek Dimensity 6100+
CPU : Octa-Core
Display :6.6″ Full HD+ ( FHD+)
Front Camera : 32 MP
Rear Camera :64 MP Sony IMX Main Camera +20 MP Sony Night Vision Camera +2 MP Macro Camera
RAM : 8 GB + 12 GB Virtual RAM
Storage : 256 GB
Battery Capacity :22000mAh Monster Battery + 18W Fast Reverse Charge
Connectivity : 2G, 3G, 4G, 5G & VoLTE
Other Specifications Of Oukitel WP33 PRO
Operating System : Android 13
USB Port : USB Type-C
Camera : 3 rear & 1 front.
Display : FHD+
Brightness : 450 nits
Resolution : 1080 × 2408 pixels
Pixel Density : 400 ppi
Refresh Rate : Upto 60 Hz
Sound : 136dB Multimedia Speaker
Audio Jack : USB Type-C
Fingerprint Sensor : On Screen with AI Face Unlock.
Oukitel WP33 PRO Battery & Charger
इस स्मार्टफोन में 22000 mAh का पावरफुल बैटरी दिया गया हैं जिसको एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक लगातार बिना रुके हुए चलाया जा सकता हैं और साथ में 3 महीने से भी अधिक स्टैंडबाई पर रखा जा सकता हैं। यहाँ तक कंपनी ने ये भी दावा किया हैं की इस फ़ोन से एक फुल चार्ज के बाद IPhone 15 को 9 बार चार्ज किया जा सकता हैं। कंपनी ने ये भी कहा हैं की फुल चार्ज के बाद 2600 घंटे स्टैंडबाई, 80 घंटा का म्यूजिक, 30 घंटा तक वीडियो, 120 घंटा तक कालिंग और 20 घंटा तक गेमिंग किया जा सकता हैं। देखा जाए तो यह अभी तक का सबसे पावरफुल बैटरी का स्मार्टफ़ोन हैं।
Oukitel WP33 PRO Processor
पोको WP33 PRO में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 5G Media Tek Dimensity 6100+ का प्रोसेसर मिल रहा हैं तो वही परफॉरमेंस की बात करें तो यह काफी अच्छा हैं जो प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।
Oukitel WP33 PRO Camera Spec.
आजकल यदि फ़ोन में पहले किसी चीज पर बात होती हैं तो वो हैं कैमरा तो आपको बताते चलें को Oukitel के इस मॉडल में प्राइमरी 3 कैमरा के साथ आया हैं जो 64 MP सोनी IMX मुख्य कैमरा + 20 MP सोनी नाइट विजन कैमरा + 2 MP मैक्रो कैमरा दिया गया हैं जो बेहतर ज़ूमिंग की सुविधा प्रदान करने के साथ में 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता हैं, वही जब फ्रंट/ सेल्फी कैमरा की बात करें तो 32 MP का कैमरा दिया गया हैं। सेल्फी कैमरे के माध्यम से इसमें HD ( हाई क़्वालिटी ) वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता हैं।
Oukitel WP33 PRO Display
ओकटेल WP33 PRO का डिस्प्ले बहुत अच्छा हैं इस फोन में आपको 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया हैं जो 450 निट्स के साथ 400 ppi का पिक्सल डेंसिटी प्रदान करती हैं जो विविधता और बेहतरीन गुणवत्ता में काफी अच्छा हैं । स्क्रीन की रेजोल्यूशन साइज 1080 × 2408 pixels का है तो वहीं इसके अलावा 60 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।
Oukitel WP33 PRO Glass
यदि इस फ़ोन की ग्लास की बात की जाए तो LP68 रेटिंग से प्रमाणित, यह स्मार्ट रग्गेड फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक डुबाया जा सकता है। इसके अलावा, यह LP69K सत्यापित है जसमे यह उच्च-दाब के पानी के जेट्स का सामना कर सके, और MIL-STD-810H सत्यापित है ताकि यह 1.5 मीटर की ऊचाई से गिरने को भी सह सके।
Price Of Oukitel WP33 PRO
कंपनी द्वारा इस मॉडल की कीमत 300 डॉलर यानि 25000 रुपैये बताया गया हैं।
आप भी हमारे कमेंट बॉक्स में अपना रिव्यु बता सकते हैं की इस प्राइस में यह फ़ोन आपको कैसा लग रहा हैं।
साथ ही बने रहिए अगले फ्रेस और ऑथेंटिक न्यूज़ के लिए और कृपया हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे हमे भी काम करने का प्रोत्साहन मिलता रहे, धन्यवाद।