By Prince Jha ; Published on : 29 जनवरी 2024, 7:45 PM ; Updated on : 15 फरवरी 2024.
Filmfare Awards 2024 : बताते चलें की गुजरात में 27 जनवरी से 69वें फिल्मफेयर अवार्ड की शुरुआत हुई जिसमे टेक्निकल कैटेगरी में अवार्ड मिली तो वहीं 28 जनवरी यानी कल जिसमे बेस्ट एक्टर्स और एक्ट्रेस को अवार्ड दिया गया जिसमे आलिया-रणवीर ने मारी बाजी।
Filmfare Awards 2024: शनिवार यानी 27 जनवरी को गुजरात में इस अवार्ड शो की शुरुआत हुई थी जिसमे पिछले पोस्ट में हमलोगों ने टेक्निकल पार्ट के अवार्ड के बारे में जाना था और अब आइये जानते हैं कल यानी 28 जनवरी के अवार्ड शो के बारे में। इस बार इस अवार्ड शो को करण जौहर और मनीष पॉल और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया। जिसमे बेस्ट परफॉरमेंस एक्टर और एक्ट्रेस, डायरेक्टर आदि को अवार्ड मिला हैं। कल रणवीर और आलिया का जलवा रहा तो वहीं 12वीं फेल ने भी मारी बाजी।
आइए जाने Filmfare Awards 2024 की पूरी लिस्ट।
रणवीर और आलिया ने मारी बाजी
बताते चलें कि रविवार को Filmfare Awards शो में ये दोनों कपल ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड जीत लिया रणवीर ने ‘एनिमल’ में बेस्ट परफॉरमेंस के कारण तो वहीं आलिया ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिये अवार्ड पर कब्जा जमाया ।
बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का अवार्ड
हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म डंकी में बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के लिए विक्की कौशल को यह अवार्ड मिला ।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड
इस फ़िल्म फेयर में शबाना आजमी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फीमेल का का अवार्ड मिला ।
बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड
बता दें कि बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड 12वीं फेल मूवी के डायरेक्टर विधु विनोद चौपड़ा को मिला जैसा कि आपको पता हैं कि इस फिल्म की तारीफ बड़े-बड़े ऐक्टर्स और एक्ट्रेस ने की थी ।
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर
फिल्म धक धक के लिए तरुण धुधेजा को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला ।
बेस्ट डेब्यू मेल और फीमेल
एक्ट्रेस अलीजेह अग्निहोत्री को फिल्म फर्रे में बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला तो वहीं फिल्म ‘फराज’ के लिए आदित्य रावल मिने को बेस्ट डेब्यू मेल का खिताब दिया गया ।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
इस बार डॉयरेक्टर डेविड धवन को लाइफ टाइम अचीवमेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।हिंदी सिनेमा में उनके अद्भुत योगदान रहा है, जिन्होंने एक से बढ़कर एक सिनेमा को डायरेक्ट किया हैं जो बहुत सफल हुई ।
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल
फिल्म ‘एनिमल’ का सुपरहिट गाना ‘अर्जन वैली’ के लिए भूपिंदर बब्बल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार दिया गया। इस गाने ने लोगों की बिच अमिट छाप छोरी हैं और फैन्स द्वारा इसको खूब तारीफ भी की जा रही हैं।
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स
फिल्म ‘मिसेस चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस क्रटिक्स का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल
तो वहीं शिल्पा राव को गाना ‘बेशर्म रंग’ के लिए बेस्ट प्लेबैक गायिका का अवॉर्ड मिला हैं।
बेस्ट स्क्रीन प्ले
विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म 12वीं फेल के लिए बेस्ट स्क्रीन प्ले का अवार्ड मिला ।
बेस्ट संगीत एल्बम अवार्ड
फिल्म एनिमल के लिए प्रीतम चक्रबर्ति , विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर और गुरिंदर सीगल को बेस्ट संगीत एल्बम का अवार्ड मिला।
बेस्ट लिरिक्स अवार्ड
अमिताभ भट्टाचार्य को तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा के लिरिक्स के लिए यह अवार्ड मिला।
बेस्ट कहानी का अवार्ड
अमित राय को फिल्म ‘ओएमजी 2’ तो वहीं ‘जोरम’ के लिए देवाशीष मखीजा ने यह अवार्ड जीता।
बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस क्रिटिक्स
विक्रांत मैसी को फिल्म 12वीं फेल के लिए तो वहीं शेफाली शाह ने भी यह अवार्ड मिला।
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स
फिल्म जोरम के लिए देवाशीष मखीजा ने यह अवार्ड हाँसिल किया।
27 जनवरी यानी शनिवार को हुए टेक्निकल कैटगरी का अवार्ड विनर लिस्ट यहाँ देखें।
आप भी बताएं आपके हिसाब से यह अवार्ड और कौन सी मूवी को मिल सकता था, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।