Date: 05-02-2024
IND vs ENG 2nd Test
भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया हैं।
भारत के पहले इनिंग में जैसवाल ने दोहरा शतक जमाया और बनाए 209 रन जिसके बदौलत भारत ने बनाये 396 रन।
साथ ही इंग्लैंड को पहले इनिंग में बुमराह ने बैकफुट पर ला दिया और झटक दिए 6 विकेट और इंग्लैंड 253 रन ही बना सकी।
दूसरे इनिंग में गिल ने लगाया शतक और बनाए 104 रन। तो वहीं इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्ले ने 4 विकेट झटके।
भारत ने दूसरे इनिंग में बनाए 255 रन तो वहीं इंग्लैंड ने बनाया 292 रन। जिसके कारण वो 106 रन से हार गयी।
आश्विन और बुमराह ने दूसरे इनिंग में झटके 3-3 विकेट।
इस मैच में बुमराह ने निकाले 9 विकेट जिसके कारण इनके मैन ऑफ़ दी मैच मिला।
डिटेल्स में देखने के लिए लिंक को खोलें और देख लें।