Site icon NewsTense

Realme 12 5G सीरीज भारत में हुई लॉन्च, कीमत, फीचर्स और रिव्यु देखें।

Realme 12 5G Series.

Realme 12 5G Launched in India on 6th March 2024.

Realme 12 5G और Realme 12+ 5G आज भारत के बाजारों में दस्तक दे दी हैं बहुत समय से इस फ़ोन के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही थी लेकिन आज इन सभी पर विराम लगाते हुए यह स्मार्टफोन लॉन्च हो गयी हैं। इस फ़ोन की शुरुआती कीमत मात्र 16,999 रूपये हैं तो वहीं इस रेंज में आपको दमदार फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रही हैं जो मात्र 48 मिनट में फ़ोन को फुल चार्ज कर सकती हैं।

हाइलाइट्स

Realme 12 5G Specifications

प्रोसेसर: Realme 12 5G के चिपसेट और प्रोसेसर के बारे में यदि बात की जाए तो बता दें की इस डिवाइस में मिडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 + 5जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं तो वहीं और यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता हैं जो आम उपयोग के लिए यह फ़ोन काफी प्रभावी साबित होने वाली हैं साथ ही यह 2.2 Ghz हाई क्लॉक स्पीड पर काम करती हैं साथ ही बेहतर ग्राफ़िक्स क लिए कंपनी द्वारा आर्म माली जी57 एमसी2 का जीपीयू लगाया गया हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम: इस फ़ोन की यदि ऑपरेटिंग सिस्टम के संदर्भ में बात की जाए तो बता दें की यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 और रियलमी यूआई 5.0 पर काम करती हैं जिसमे आपको 2 साल तक फोन का सॉफ्टवेयर अपग्रेड सुविधा तो वहीं 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलती हैं।

डिस्प्ले: Realme 12 5G का डिस्प्ले 6.72” का हैं जो फुल एचडी + पर काम करती हैं साथ ही इस फ़ोन की रेजोल्युशन की बात करें तो इसमें 1080X2400 का पिक्सल रेजोल्युशन दिया गया हैं और इसका रिफ्रेश रेट 180 Hz का हैं साथ ही इसका पीक ब्राइटनेस 950 निट्स तक हैं ।

कैमरा: यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा के साथ आया हैं जिसका प्राइमरी कैमरा 120 MP जो सैमसंग एचएम 6 का हैं तो वहीं 2 MP का पोर्टेट कैमरा लेंस दिया गया हैं।  यदि इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 MP का कैमरा प्रदान करता हैं।

बैटरी: इस डिवाइस में आपको 5000 mAh का बैटरी मिल जाती हैं जो आपको इस फ़ोन को लंबे समय तक चलाने में कारगर साबित होगी तो वहीं इसके साथ 45W का सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं जिससे आपकी यह मोबाइल फ़ास्ट झट से फुल चार्ज हो सकती हैं।

Realme 12 5G comes with 5000 mAh battery + 45W Super vooc Charging support.

स्टोरेज: यह फ़ोन दी वेरिएंट में लॉन्च हुई हैं, पहला 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज तो वहीं दूसरी 8 जीबी रैम + 128 जीबी की स्टोरेज प्रदान करती हैं जिसके आप अपने तदनुसार ले सकते हैं।

कीमत:  स्मार्टफोन की बेस प्राइस यानी 6GB/128GB की कीमत मात्र 16,999 रूपये हैं तो वहीं 8GB/128GB का कीमत 17,999 रूपये हैं।

अन्य फीचर्स: यह फ़ोन आपको ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई , डुअल सिम 5जी , आईफोन जैसा डायनामिक बटन के साथ स्टेरिओ स्पीकर आईपी 56 रेटिंग जैसी अन्य सुविधा प्रदान करती हैं।

Realme 12+ 5G Specifications

प्रोसेसर: Realme 12+ 5G के चिपसेट और प्रोसेसर के बारे में यदि बात की जाए तो बता दें की इस डिवाइस में मिडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 + 5जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं तो वहीं और यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता हैं जो आम उपयोग के लिए यह फ़ोन काफी प्रभावी साबित होने वाली हैं साथ ही यह 2.2 Ghz हाई क्लॉक स्पीड पर काम करती हैं साथ ही बेहतर ग्राफ़िक्स क लिए कंपनी द्वारा आर्म माली जी68 जीपीयू लगाया गया हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम: इस फ़ोन की यदि ऑपरेटिंग सिस्टम के संदर्भ में बात की जाए तो बता दें की यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 और रियलमी यूआई 5.0 पर काम करती हैं जिसमे आपको 2 साल तक फोन का सॉफ्टवेयर अपग्रेड सुविधा तो वहीं 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलती हैं।

डिस्प्ले: Realmi 12 5G का डिस्प्ले 6.72” का हैं जो फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले पर काम करती हैं साथ ही इस फ़ोन की रेजोल्युशन की बात करें तो इसमें 1080X2400 का पिक्सल रेजोल्युशन दिया गया हैं और इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं साथ ही इसका डिस्प्ले 240 Hz सैंपलिंग रेट तक टच किया हैं साथ ही इसका पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक हैं ।

कैमरा: यह फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आया हैं जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP Sony LYT-600 का हैं तो वहीं 8 MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और  2 MP का माइक्रो शूटर लेंस दिया गया हैं।  यदि इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 MP का कैमरा दिया गया हैं।

Realme 12+ 5G features with triple rear camara.

बैटरी: इस डिवाइस में आपको 5000 mAh का बैटरी मिल जाती हैं जो आपको इस फ़ोन को लंबे समय तक चलाने में कारगर साबित होगी तो वहीं इसके साथ 67W का सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं जिससे आपकी यह मोबाइल फ़ास्ट झट से फुल चार्ज हो सकती हैं। कंपनी द्वारा दावा किया गया हैं की यह फ़ोन शुन्य से 100 फीसदी तक मात्र 48 मिनट में चार्ज हो सकती हैं।

स्टोरेज: यह फ़ोन दी वेरिएंट में लॉन्च हुई हैं, पहला 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज तो वहीं दूसरी 8 जीबी रैम + 256 जीबी की स्टोरेज प्रदान करती हैं जिसके आप अपने अनुसार खरीद सकते हैं।

कीमत:  इस स्मार्टफोन की बेस प्राइस यानी 8GB/128GB की कीमत 20,999 रूपये हैं तो वहीं 8GB/128GB का कीमत 21,999 रूपये हैं।

अन्य फीचर्स: यह फ़ोन आपको ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 2.4/5GHz, डुअल सिम 5जी , एंटीना ऐरे मैट्रिक्स 2.0, डुअल स्टेरिओ स्पीकर, आईपी 56 रेटिंग ( डस्ट & वाटर रेजिस्टेंस ) जैसी अन्य सुविधा प्रदान करती हैं।

फ़ोन के रिव्यु

एक्स के सोशल मीडिया हैंडल पर इस फ़ोन के बारे में बहुत सारे रिव्यु मिल रहे हैं। एक यूजर्स द्वारा लिखा गया की ”मेरी इस फ़ोन के लिए मिक्स फिलिंग हैं कुछ साल से 20 हजार के अंदर कोई एक्साइट नहीं दी हैं”, एक यूजर्स ईशान अग्रवाल लिखते हैं की यह ब्रांड अपने मिड रेंज फ़ोन के डिज़ाइन पर बहुत ध्यान दे रही हैं, Realme 12+ 5G सही में अच्छा लग रहा हैं।

हम उम्मीद करते हैं की आपको इस फ़ोन के पुरे फीचर्स के बारे में सही से समझा पाए होंगे, साथ ही हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर नयी अपडेट मिलती रहे, धन्यवाद।

यह भी देखें –

Nothing Phone 2a Launched In India : तहलका मचना तय हैं।

Exit mobile version