Site icon NewsTense

Nothing Phone 2a Launched In India : तहलका मचना तय हैं।

Nothing phone 2a

Nothing phone 2a launched in India with their unique style.

 

हाइलाइट्स

भारतीय बाजारों में स्मार्टफोनों की संख्या साथ ही उसकी विविधता को देखते हुए नए और नयी तकनीक से बनी फोनो की माँग बढ़ी हैं ऐसे में Nothing Phone 2a स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गयी हैं बहुत समय से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छोटे-छोटे फीचर्स बताया जा रहा था जिससे टेक फैन्स आज का दिन के लिए बेताब थें। बता दें की इस फ़ोन की शुरुआती कीमत 23,999 रूपये हैं हालाँकि 12 मार्च को पहली सेल के दिन यह फ़ोन मात्र 19,999 रूपये में मिलने वाली हैं। तो आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nothing Phone 2a Key Specifications

नथिंग फ़ोन 2ए प्रोसेसर

इस फ़ोन के चिपसेट और प्रोसेसर के संदर्भ में यदि बात करें तो बता दें की इस डिवाइस में डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं और यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता हैं जो दैनिक उपयोग के लिए काफी प्रभावी साबित होने वाली हैं साथ ही यह 2.8 Ghz हाई क्लॉक स्पीड पर काम करती हैं साथ ही यह फ़ोन टेस्टिंग के प्लेटफार्म AnTuTu पर 741,999 अंक प्राप्त की हैं जो उम्दा बात हैं।

नथिंग फ़ोन 2ए ऑपरेटिंग सिस्टम

इस फ़ोन की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो बता दें की यह फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 पर काम करती हैं जिसमे आपको 3 साल तक फोन का अपग्रेड सुविधा और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलती हैं

नथिंग फ़ोन 2ए डिस्प्ले

Nothing Phone 2a का डिस्प्ले 6.78” का हैं जो फुल एचडी + पर काम करती  हैं और यह AMOLED पैनल पर बनी हुई हैं। इस फ़ोन की रेजोल्युशन की बात करें तो इसमें 1080X2418 का पिक्सल रेजोल्युशन दिया गया हैं तो वहीं इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का हैं साथ ही इसका पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स हैं तो वहीं इसका पिक्सल डेंसिटी 394पीपीआई को सपोर्ट कर रहा हैं।

नथिंग फ़ोन 2ए कैमरा

यह फ़ोन के बैक में डुअल कैमरा दिया गया हैं जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का हैं तो वहीं 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया हैं बता दें की इस कैमरा से फोरके वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं। यदि इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह फ़ोन सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 MP का कैमरा प्रदान करता हैं।

Nothing phone 2a facilitates with Rear camera ( 50 MP Primary + 50 MP ultrawide angle sensor ) and 32mp rear Camera.

नथिंग फ़ोन 2ए बैटरी

Nothing Phone 2a में आपको 5000 mAh का बैटरी मिल जाती हैं जो आपको इस फ़ोन को लंबे समय तक चलने में मदद करती हैं तो वहीं इसके साथ 45W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं जिससे आपको मोबाइल फ़ास्ट चार्ज करने में आसानी होगी और यह जल्दी चार्ज हो जाएगी।

स्टोरेज

यह फ़ोन आपको दिल खोल के वैरिएंट दे रही हैं, यह 3 वेरिएंट में आयी हैं पहला 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज तो वहीं दूसरी 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और तीसरी 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज प्रदान कर रही हैं।  इस तीनों वेरिएंट में आप अपने उपयोगिता के हिसाब से ले सकते हैं।

नथिंग फ़ोन 2ए की कीमत

यह फ़ोन तीन वेरिएंट में जिसका बेस प्राइस 23,999 रूपये हैं तो वहीं 8GB/256GB का कीमत 25,999 रूपये इसके अतिरिक्त इसके तीसरे वेरिएंट यानी 12GB/256GB की कीमत 27,999 रूपये हैं और यदि आप इस फ़ोन को पहले दिन यानी 12 मार्च को खरीद करते हैं तो यह आपको 19,999 रूपये में मिलने वाली हैं तो इसका जरूर लाभ उठाएँ।

नथिंग फ़ोन 2ए की अन्य फीचर्स

यह फ़ोन आपको ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉकिंग फीचर के साथ स्टेरिओ स्पीकर आईपी 56 रेटिंग के साथ आ रहे हैं।

सारांश

नथिंग फ़ोन 2ए रिव्यु

बता दें की सोशल मीडिया पर इस फ़ोन के बारे में बहुत सारे रिव्यु मिल रहे हैं। एक यूजर्स लिखते हैं की ”मेरी बात को नोट कर लो, Nothing Phone 2a साल 2024 में अपने सेल से मार्केट में धूम मचा देगी” तो वहीं दूसरे यूजर्स लिखते हैं ”विश्वास नहीं हो रहा हैं की यह ब्यूटी मात्र 20 हजार में हमें मिलने वाली हैं” एक यूजर्स अभिषेक शर्मा लिखते हैं की इसकी कीमत हमें बहुत प्रभावित किया हैं, यह 30 हजार के कम की कीमत में बहुत बहुत अच्छा डील हैं”

उम्मीद करते हैं हम आपको इस फ़ोन के बारे में सही से समझा पाए होंगे, और इसके साथ हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर नयी अपडेट मिलती रहे, धन्यवाद।

यह भी देखें –

Samsung Galaxy A55 5G: लीक हुई इस फ़ोन की कीमत एवं फीचर्स, जानें डिटेल्स।

 

Exit mobile version