Site icon NewsTense

iQOO Z9 5G Launched in India, जाने फीचर्स और कीमत।

iQOO Z9 5G

iQOO Z9 5G launched in India on 12th March with 5000mAh Battery.

iQOO Z9 5G: iQOO कंपनी के द्वारा मंगलवार यानी 12 मार्च को iQOO Z9 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दी गयी हैं, बता दें की यह फ़ोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुई हैं इस फ़ोन का बेस प्राइस 19,999 रूपये हैं तो वहीं इसमें गेमिंग के लिए Arm Mali G610 का जीपीयू लगा हुआ हैं जो गेमिंग के समय स्मूथ स्पीड प्रदान करने वाली हैं।

हाइलाइट्स

iQOO Z9 5G Specifications

आईक्यूओओ Z9 5जी प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन के चिपसेट और प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं और यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता हैं जो आम उपयोग के लिए काफी प्रभावी साबित होने वाली हैं तो वहीं इस फ़ोन में गेमिंग के लिए Arm Mali G610 का जीपीयू लगा हुआ हैं जो गेमिंग के समय स्मूथ स्पीड प्रदान करने वाली हैं।

आईक्यूओओ Z9 5जी ऑपरेटिंग सिस्टम

इस फ़ोन की ऑपरेटिंग सिस्टम के संदर्भ में बात करें तो बता दें की यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 पर काम करती हैं जिसमे आपको 2 साल का एंड्राइड अपडेट तथा 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाली हैं।

आईक्यूओओ Z9 5जी डिस्प्ले

iQOO Z9 5G का डिस्प्ले 6.67” का हैं जो फुल एचडी+ पर काम करती  हैं और यह AMOLED पैनल पर बनी हुई हैं। इस फ़ोन की रेजोल्युशन की बात करें तो इसमें 1080 X 2400 का पिक्सल रेजोल्युशन दिया गया हैं तो वहीं इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का हैं साथ ही इसका पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स हैं और इसका पिक्सल डेंसिटी 394पीपीआई को सपोर्ट करता हैं।

आईक्यूओओ Z9 5जी कैमरा

यह फ़ोन के बैक साइड में डुअल कैमरा दिया गया हैं जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP Sony IMX882 OIS का हैं तो वहीं 2 MP का डेप्थ सेंसर दिया गया हैं बता दें की इस कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं। यदि इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह फ़ोन सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 MP का कैमरा प्रदान करता हैं।

iQOO Z9 5G facilitates with dual camera ( 50 MP Sony IMX882 OIS + 2 MP )

आईक्यूओओ Z9 5जी बैटरी

iQOO Z9 5G में आपको 5,000 mAh का बैटरी मिल रही हैं जो आपको इस फ़ोन को लंबे समय तक चलाने में मदद करती हैं तो वहीं इसके साथ 44W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं जिससे आपको मोबाइल को जल्दी चार्ज करने में मदद मिलेगी साथ ही कंपनी द्वारा यह दावा किया गया हैं की इस फोन का रेंज गेमिंग के लिए 5.9 घंटे का हैं तो वहीं 17.4 घंटे तक वीडियो देखने का रेंज प्रदान करती हैं।

आईक्यूओओ Z9 5जी स्टोरेज

यह स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट प्रदान करती हैं पहला 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज तो वहीं दूसरी 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। इस दोनों वेरिएंट में से आप अपने उपयोगिता के आधार पर खरीद सकते हैं, साथ ही यह दो कलर्स Graphite Blue और Brushed Green में लॉन्च किया गया हैं।

आईक्यूओओ Z9 5G की कीमत

यह फ़ोन दो वेरिएंट में हैं जिसका बेस प्राइस 19,999 रूपये हैं तो वहीं 8GB/256GB का कीमत 21,999 रूपये हैं। बता दें की इस फ़ोन को आप ऑनलाइन शॉपपिंग साइट्स के खरीद सकते हैं जिसके सेल 14 मार्च से शुरू हो रही हैं।

आईक्यूओओ Z9 5G अन्य फीचर्स

इस फ़ोन में आपको ब्लूटूथ 5.3, वाईफाई 6,5 , डुअल ऑडियो स्पीकर्स , इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट साथ ही यह फोन आईपी54 रेटिंग एप्रूव्ड हैं, डिटी-स्टार2  ग्लास प[प्रोटेक्शन तक की सुविधा दी गयी हैं।

आईक्यूओओ Z9 5G रिव्यु

यह फोन आपको कम कीमत में बहुत सारी फीचर्स प्रदान कर रही हैं साथ ही इसकी कैमरा जो नाईट विज़न के मामले में भी कारगर लग रही हैं तो वहीं यह गेमिंग के लिए आर्म माली जी610 का सीपीयू प्रदान कर रही हैं जो एक अच्छी बात हैं।

उम्मीद करते हैं इस फ़ोन के खास डिटेल्स के बारे में आप समझ गए होंगे साथ ही इसी प्रकार के टेक न्यूज़ के लिए बने रहिए हमारे साथ, धन्यवाद।

यह भी देखें –

Samsung Galaxy A55 5G & Galaxy A35 5G Launched: जानें कीमत और फीचर्स।

Realme 12 5G सीरीज भारत में हुई लॉन्च, कीमत, फीचर्स और रिव्यु देखें।

Exit mobile version