Site icon NewsTense

Honor Magic6 Pro: 180MP कैमरा वाला पॉवरफुल फोन हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स।

Honor Magic6 Pro.

Honor Magic6 Pro has launched globally with triple camera.

By Prince Jha ; Published on : 26 फरवरी 2024, 12:01 AM IST.

Honor Magic6 Pro : Honor के द्वारा 25 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में अपनी नयी मॉडल Honor Magic6 Pro को लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा लगा हुआ में जिसमे एक 180 MP का पॉवरफूल कैमरा भी हैं, चौंके नहीं हमने सही कहा हैं।

हॉनर समय समय पर अपने खजानों से नई स्मार्टफोन मार्केट को उतारती रहती हैं और आज फिर एक नयी मॉडल Honor Magic6 Pro को दुनियाँ के बाजारों में लॉन्च कर दिया हैं तो आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Highlights

Honor Magic6 Pro Specifications

Honor Magic6 Pro का प्रोसेसर

यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 के आधारित मैजिक ओएस 8.0 पर लॉन्च किया गया हैं तो वहीं इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर लगा हुआ हैं जो 3.3 गीगाहर्ट्ज के क्लॉक स्पीड पर ऑपरेट होने वाली हैं।

Honor Magic6 Pro का डिस्प्ले

इस डिवाइस की डिस्प्ले के बात करें तो इसमें 6.80” की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया हैं जो LTPO के स्क्रीन और OLED के पैनल पर बनी हैं और इसकी स्क्रीन रिजोल्युशन की बात करें तो इसमें 1280 x 2800 पिक्सल का दिया गया हैं जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं। इसकी पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो यह 453 ppi की होने वाली हैं।

Honor Magic6 Pro का कैमरा

वीवो के इस मॉडल में प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया हैं जिसका 50 MP का वाइड एंगल कैमरा , तो वहीं 180 MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा  तथा 50 MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा ( 50 MP + 180 MP + 50 MP ) दिया गया हैं जिससे 4K और HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं तो वहीं फ्रंट/सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 50 MP का वाइड एंगल कैमरा और एक थ्रीडी टेक्नोलॉजी से लैस डेप्थ कैमरा दिया गया हैं इससे भी क्लियर HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं।

Honor Magic6 Pro का मेमोरी

हॉनर का यह मॉडल एक वेरिएंट मेमोरी में लॉन्च हुआ हैं , जो 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज का हैं।

Honor Magic6 Pro की बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5600 mAh का बैटरी मिल रही हैं जो 80W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैं तो वहीं 66W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया हैं  और यह USB Type-C 2.0 को सपोर्ट करती हैं तो वहीं अनुमान लगाया जा रहा हैं की यह फोन 60 से 80 मिनट में पूरी चार्ज हो सकती हैं।

Honor Magic6 Pro की कीमत

बता दें की यह स्मार्टफोन एक वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध हुई है जो 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज हैं। कंपनी द्वारा इसकी शुरुआती कीमत 1,16,669 रूपये के आस-पास हैं, चौंक गए ना लेकिन यह सही हैं यह फोन 1 मार्च से यूरोप के बाजार में अपनी सेल शुरू करने वाली हैं।

Honor Magic6 Pro के अन्य फीचर्स

IP68 water & dust resistance, NFC Support, 3D face recognition, fingerprint sensor, Bluetooth 5.3, 5GHz wifi 7, USB type-c 3.1, Stereo system with Dual speakers.

इसी प्रकार के नए अपडेट के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे की आपको समय पर नयी अपडेट मिलती रहे, धन्यवाद।

यह भी देखें –

Vivo V30 Pro : इस तारीख को लॉन्च होने जा रही हैं यह धाँसू फोन।

Exit mobile version