Site icon NewsTense

Vivo V30 Pro : इस तारीख को लॉन्च होने जा रही हैं यह धाँसू फोन।

Vivo V30 Pro.

Vivo V30 Pro expected to launch in India on 28th February.

By Prince Jha ; Published on : 24 फरवरी 2024, 9:53 PM IST. ; Updated on : 24 फरवरी 2024, 11:58 PM IST.

Vivo V30 Pro : दो दिन पहले Vivo Y200e 5G के लॉन्चिंग के बाद फिर से एक नई स्मार्टफोन Vivo V30 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी हो गयी हैं। वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलने वाली हैं तो वहीं 5000 mAh का बैटरी दिया जा रहा हैं। बता दें की यह फोन भारत में 28 फरवरी को लॉन्च हो सकती हैं। इससे पहले यह फोन चाइना में 5 फरवरी को लॉन्च कर दी गयी थी।

वीवो द्वारा समय-समय पर नयी फ़ोन लॉन्च की जाती रही हैं आप देख ही लीजिये महीनों भर के अंदर वीवो ने 3-4 स्मार्टफोन मार्केट में उतार दी हैं और सबसे खास बात यह हैं की इस ब्रांड की फोन भारत में अपनी पैठ जमा रखी हैं कारण कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देना इस कंपनी की फितरत हैं। जिससे लोगों द्वारा इस कंपनी के फ़ोन की खूब खरीददारी होती रहती हैं।

Highlights

Vivo V30 Pro Specifications

Vivo V30 Pro का परफॉरमेंस

यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड वी14 पर काम करने वाली हैं तो वहीं इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मिडियाटेक डाईमनसिटी 8200 का प्रोसेसर लगा हुआ हैं जो ओक्टाकोर के सीपीयू के साथ आ रही हैं जो परफॉरमेंस में काफी बेहतर काम करने वाली हैं।

Vivo V30 Pro का डिस्प्ले

इस डिवाइस की डिस्प्ले के बात की जाए तो इसमें 6.78” की AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं, इसकी स्क्रीन रिजोल्युशन की बात करें तो इसमें 1260 x 2800 पिक्सल दिया गया हैं जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz हैं। इसकी पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो यह 453 ppi की होने वाली हैं।

Vivo V30 Pro का कैमरा

वीवो के इस मॉडल में प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया हैं जिसका मेन कैमरा 50 MP का हैं, तो वहीं 50 MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 MP का टेलीफ़ोटो लेंस मिलने वाला हैं  ( 50 MP + 50 MP + 50 MP ) जिससे 4K और HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं तो वहीं फ्रंट/सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 50 MP का कैमरा दिया गया हैं इससे भी HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं।

Vivo V30 Pro 5G will come in triple camera ( 50mp + 50mp +50mp).

Vivo V30 Pro का मेमोरी

वीवो का यह मॉडल दो वेरिएंट में उपलब्ध होने वाली हैं, पहली 8 GB रैम +256 GB स्टोरेज और दूसरी 12 GB रैम +256 GB स्टोरेज दिया जाने वाला हैं।

Vivo V30 Pro की बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का बैटरी मिलेगी जो 80W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया जाने वाला हैं और यह USB Type-C 2.0 को सपोर्ट करती हैं टाइप-सी का चार्जिंग सपोर्ट होने के कारण यह फोन 45 मिनट से 1 घंटे में फुल चार्ज हो सकती हैं।

Vivo V30 Pro की कीमत

बता दें की यह स्मार्टफ़ोन दो वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध होने वाली हैं जिसमे पहला 8 GB और 256 GB स्टोरेज और दूसरी 12 GB और 256 GB स्टोरेज। कंपनी द्वारा अभी इसकी शुरुआती कीमत 42,990 रूपये बतायी गयी हैं।

Vivo V30 Pro के अन्य फीचर्स

फिंगरप्रिंट सेंसर, डिस्प्ले पर दिया जाने वाला हैं तो वहीं फेस अनलॉकिंग की सुविधा होगी , वाईफाई , ब्लूटूथ , एलईडी फ़्लैश, स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बने रहिये हमारे इस ब्लॉग के साथ जिससे आपको समय पर नयी अपडेट मिलती रहे, धन्यवाद।

यह भी देखें –

Nothing Phone ( 2a ) : कन्फर्म, इस तारीख को हो रही हैं लॉन्च।

Exit mobile version