Site icon NewsTense

5 Door Thar : Mahindra’s upcoming Car’s launch date, Price & features.

5 Door Thar Mahindra's Upcoming Car.

5 Door Thar expected to launched in August 2024.

By Prince Jha ; Published on : 17 फरवरी 2024, 12:48 PM IST.

5 Door Thar : Mahindra के टॉप गाड़ी में से एक Thar जो भारत में सुपरहिट रहा हैं जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया हैं, लोगों के मन ने यह इच्छा रहती हैं की 2 कार में से 1 कार थार हो क्योंकि इसका अनोखा लुक, राइडिंग एक्सपेरिएंस बहुत ही अच्छा हैं इसी को देखते हुए महिंद्रा ने 5 Door Thar को लांच करने का फैसला लिया हैं जो B-2 Segment SUV होने वाली हैं तो आइए इसके बारे में जाने।

What is B-2 Segment SUV ?

आपको पहले यह बता दें की B-1 Segment SUV उसको बोलते हैं जिसमें SUV कार की लंबाई 3,700 मिलीमीटर से लेकर 3,849 मिलीमीटर तक होती हैं उसको B-1 Segment SUV कहा जाता हैं तो वहीं B-2 Segment SUV उसको बोलते हैं जिसमें SUV कार की लंबाई 3,850 मिलीमीटर से लेकर 3,999 मिलीमीटर तक होती हैं उसको B-2 Segment SUV कहा जाता हैं।  उदाहरण के तौर पर Tata Altroz, Hundai Venue, आने वाली कार Mahindra XUV300 Sportz.

5 Door Thar Price

बता दें की महिंद्रा द्वारा इस SUV कार को मार्केट में उतारने की तैयारी जोड़-शोर से चल रही हैं और यह बात सुनने के बाद लोगों के मन में इस 5 Door Thar की कीमत जानने की बहुत इच्छा हैं तो बता दें की कंपनी द्वारा अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया हैं हालाँकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत 15-16 लाख के बिच होने वाली हैं।

5 Door Thar Launch Date

महिंद्रा द्वारा अभी तक ऑफिसियल तारीख की घोषणा नहीं की गयी हैं हालाँकि फिलहाल में इस गाड़ी को बहुतों बार रोड पर टेस्टिंग होते हुए पाया गया हैं जिसके कारण अनुमान लगाया जा रहा हैं की यह कार अगस्त 2024 ( August 2024 Expected ) में लॉन्च किया जा सकता हैं।

5 Door Thar expected to launch in August 2024.

5 Door Thar Engine

महिंद्रा 5 डोर थार की इंजन 2184 CC की होने वाली हैं तो वहीं ट्रांसमिशन की बात करें तो यह मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन के साथ लांच होने वाली हैं और इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों फ्यूल पर चलने का ऑप्शन दिया जा रहा हैं। यदि इसकी माइलेज की बात करें तो यह पिछले थार को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा हैं की यह कार 15.2 kmpl का माइलेज प्रदान कर सकती हैं।

यदि पॉवर की बात करें तो यह कार डीजल इंजन में 130 bhp तो वहीं पेट्रोल इंजन में 128.22 bhp का पॉवर देखने को मिल सकती हैं। और टार्क की बात करें तो डीजल इंजन में 300 Nm और पेट्रोल इंजन में 320 Nm प्रोडूस करेगी जो अभी अनुमानित हैं।

5 Door Thar Features (Expected )

इस कार में 10” इंफोटमेंट सिस्टम जो वायरलेस एप्पल कारप्ले /एंड्राइड ऑटो के साथ देखने को मिल सकता हैं, LED डेटाइम रनिंग लेंथ ( LED DRL ),  जो मर्सिडीज के वैगन मॉडल से मेल करती हैं तो वहीं इसमें 18” का अलॉय व्हील देखने को मिलेगा। LED हेडलैंप्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पैन रूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन चेंज असिस्टेंट, सीट बेल्ट वार्निंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऐरकंडिशनर, हीटर , 6 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल सकती हैं।

तो आपलोग कितने बेसब्री से इस कार के इंतज़ार में हैं और इतनी कीमत में यह कार आपको कैसी लगी हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर नयी अपडेट मिलती रहे, धन्यवाद।

यह भी देखें –

इंतजार की घड़ी खत्म, Tata Tiago CNG automatic हुई लॉन्च।

 

Exit mobile version