Site icon NewsTense

इंतजार की घड़ी खत्म, Tata Tiago CNG automatic हुई लॉन्च।

Tata Tiago CNG Automatic launched in India.

Tata Tiago CNG Automatic Launched in India.

By Prince Jha ; Published on : 11 फरवरी 2024, 11:30 PM IST.

टाटा मोटर्स ने बहुप्रतीक्षित मॉडल Tata Tiago CNG automatic को भारत में लांच कर दिया हैं। यह कार 4 मॉडल में लांच हुई हैं जिसमे कार की शुरुआती कीमत 7.90 लाख ( Ex-showroom price ) हैं और यह भारत का पहला सीएनजी ऑटोमैटिक कार हैं।

जैसा की सभी जानते हैं की टाटा हरेक साल अपनी नयी मॉडल को भारत के बाजार में उतारती हैं और हरेक कार में हमेशा कुछ अनोखा देखने को मिलता रहता हैं वैसे में गैंट कंपनी टाटा ने साल के शुरुआत होते ही नए मॉडल Tata Tiago CNG automatic को लांच कर दिया जिसकी सभी ओर इस गाड़ी की चर्चाएं हो रही हैं। आइये हमलोग इस कार के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करें।

What’s special in Tata Tiago CNG automatic.

What is Creep ?

क्रीप का मतलब यह होता हैं की जब आप किसी ट्रैफिक या पार्किंग में गाड़ी पर ब्रेक लगाने के बाद छोड़ते हैं तो गाड़ी धीरे-धीरे और आराम से आगे बढ़ती हैं जो बिना एक्सलेटर दबाए हुए होता हैं जिसको गाड़ी के सामान्य भाषा में क्रीप कहा जाता हैं। इसका मुख्य उद्देश्य सामने वाले गाड़ी या आगे कोई लोग या कोई बैरियर की क्षति या हानी होने से बचना और बचाना होता हैं।

Tata Tiago CNG automatic engine.

यदि इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इस मॉडल में 1.2 लीटर के तीन सिलिंडर लगे हुए हैं। इस गाड़ी के पेट्रोल इंजन को 5 स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया हैं और पेट्रोल मोड में यह कार 85 bhp का पॉवर और 113 Nm का टार्क उत्पन्न करती हैं तो वहीं CNG में इसका एफिशिएंसी थोड़ा कम हो जाती हैं जो 72 bhp का पॉवर और 95 Nm का टार्क उत्पन्न करती हैं।

Tata Tiago CNG Automatic Engine.

यदि इस कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा हैं की यह 28km/kg का माइलेज देती हैं।

Tata Tiago CNG automatic features.

टाटा के टिआगो सीएनजी में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसमे कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7” टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार्जिंग पोर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS ), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्रेशर डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD ), स्पोर्टी हेडलाइटस , ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Tata Tiago CNG Automatic Features

Tata Tiago CNG automatic price.

जैसा की हमलोग ऊपर बात किए थें की यह कार चार वेरिएंट में भारत में लांच की गयी हैं तो आइये जानते हैं उस मॉडल के नाम और उसकी कीमत कितनी हैं, यह सभी EX-Showroom प्राइस हैं।

तो आपलोगों को यह कार इस कीमत में कैसी लग रही हैं कमेंट सेक्शन जरूर बताएं।

और ऐसे ही नए अपडेट के लिए इस न्यूज़ ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर नए अपडेट मिलता रहे।

यह भी देखें –

Kia Seltos कार ने किया बड़ा कारनामा।

Exit mobile version