Shahnaaz Gill birthday : आज इस बंदे के साथ केक काटी।
आज यानी 27 जनवरी को सेहनाज़ गिल का जन्मदिन हैं।
उसी के अवसर पर आज यह अपना मूवी शूट के दौरान सेलिब्रेशन मना रही थी ।
उस फिल्म का नाम हैं ''सब फर्स्ट क्लास''।
उसी शूटिंग के दौरान इन्होने अपने दोस्त के साथ केक कट की, ये नहीं ये तो डायरेक्टर साहब हैं फिल्म के।
ये हैं वरुण शर्मा जो गिल के पुराने दोस्त हैं जिसके साथ यह मूवी शूट हो रही हैं उसी के दौरान साथ में बर्थडे मनाई।