IND vs ENG 1st Test
इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया।
Date : 28-01-2024
इंग्लैंड ने पहले पारी में 10 विकेट पर 246 रन बनाए।
जबाब में भारत ने 436 रन बनाए जिसमे जैस्वाल और जडेजा ने 80 और 87 रनों तो वहीं राहुल ने 86 रन बनाए और 190 रनों की बढ़त ले ली।
दूसरे इनिंग में इंग्लैंड ने 420 रनों की पारी खेल डाली जिसमे Ollie Pope ने 196 रनों की पारी खेल डाली और भारत पर 175 रनों के लीड दे दी।
साथ ही बुमराह ने 4 विकेट तो आश्विन ने 3 विकेट निकाला।
जबाब में भारत 202 रन ही बना सकी
जिसमे Tom Harley ने 7 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर ला दिया
और
भारत को 28 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।