आज भारत और इंग्लैंड के बिच चल रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन था।
IND vs ENG 1st Test.
भारत की ओर से Jaiswal और KL Rahul ने शानदार 80 और 86 रनों की पारी खेली।
उसके बाद राहुल Harley के हाथों आउट हुए , हार्ले का टेस्ट मैच के करियर में पहला विकेट इस ग्राउंड पर मिला।
फिर जडेजा और अक्षर के बिच में जबरदस्त पार्टनरशिप हुई।
जिसमे जडेजा ने शानदार 81 रनों की नावाद पारी खेली हैं।
इसी के साथ भारत 421 रनों के विशाल स्कोर के साथ आगे बढ़ रहा हैं।
और अभी तक भारत ने 175 रनों की मजबूत बढ़त बना ली हैं।