24-03-2024

Hardik Pandya का अभी तक के पुरे IPL में रिकॉर्ड। 

हार्दिक पांड्या ने अभी तक आईपीएल में 92 मैचों को खेला हैं जिसमे इन्होने 85 इनिंग्स खेली हैं।

इन्होने अभी तक इतने इनिंग में 153.92 के स्ट्राइक रेट और 27.33 के एवरेज से 1476 रन बनाए हैं।

पुरे आईपीएल में अभी तक इन्होने 4 अर्धशतक जमाया हैं साथ ही इन्होने अभी तक 97 चौके और 98 छक्के लगाया हैं। 

तो वहीं बॉलिंग की बात करें तो अभी तक 9.06 के इकॉनमी के साथ इन्होने 42 विकेट लिया हैं।

आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या के कप्तानी में गुजरात टाईटंस फाइनल तक पहुंची थी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना परा था।

और इस बार IPL 2024 में मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के कप्तानी से हटने के बाद अब नए कप्तान के रूप में टीम को लीड कर रहे हैं।