Filmfare Awards 2024
Date - 29-01-2024
Filmfare Awards 2024 : आलिया-रणवीर ने जमाया कब्जा, यहां देख लें पूरी लिस्ट
।
कल यानी 28 जनवरी को बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और डॉयरेक्टर आदि को अवार्ड दिया गया।
जिसमे बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड आलिआ को रॉकी और रानी और रणवीर कपूर को ,एनिमल के लिए मिला।
तो वहीं बेस्ट डॉयरेक्टर का अवार्ड विधु विनोद चौपड़ा को 12वीं फेल के लिए मिला।
फिल्म ‘एनिमल’ का सुपरहिट गाना ‘अर्जन वैली’ के लिए भूपिंदर बब्बल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार दिया गया
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवार्ड शिल्पा राव को गाना ‘बेशर्म रंग’ के लिए मिला।
डॉयरेक्टर डेविड धवन को लाइफ टाइम अचीवमेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।