13-03-2024

Disha Patani के शेयर की बेहद खूबसूरत फोटो। 

Disha Patani फिलहाल अपने आने वाले मूवी Yodha के प्रमोशन में व्यस्त हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए फोटो शेयर करना नहीं भूलती। 

उसी के बिच इन्होने एक्स के हैंडल पर तस्वीर की हैं जिनमे वो लाल रंग की ड्रेस में अपनी खूबसूरती दिखा रही हैं। 

इन्होने एक्स  पर लिखते हुए शेयर किया हैं की ''फैसला नहीं ले सका, इसीलिए सभी फोटो पोस्ट कर दिया'' .

दिशा पटानी हमेशा से अपनी बेहत हॉट फोटो के लिए चर्चा में बनी रहती हैं साथ ही इनकी एक्टिंग जिसके लाखों दीवाने एक दीदार के लिए परेशान रहते हैं।  

हाल ही में इन्होने प्रभास के साथ इटली में आने वाली मूवी कल्कि के लिए एक गाना शूटिंग के लिए गयी थी

उस शूटिंग के ख़त्म करने के बाद सीधे इन्होने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ योद्धा मूवी के प्रमोशन में व्यस्त हो गयी हैं, यह मूवी 15 मार्च को रिलीज़ हो रही हैं।