14-03-2024

चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2024 के लिए शुरू की प्रैक्टिस।

माहि फिर से प्रैक्टिस सेशन में मारना शुरू कर दिया हैं और IPL 2024 में फिर से जलवा बिखेड़ने के लिए तैयार हैं।

रुतुराज गायकवाड़ खुद को चेस के माध्यम से मेन्टली फिट करने का प्रयास में लगे हुए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीमेन फ्लेमिन भी अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ी को सुझाव देने में लगे हैं।

उन्ही सबके बिच एमएस धोनी दीपक चहर और  रुतुराज गायकवाड़ एक एड शूट के दौरान सेल्फी ले रहे हैं।

डीजे ब्रावो भी CSK कैंप ज्वाइन कर लिया हैं और टीम को बॉलिंग में और मजबूत करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया हैं।

दीपक चहर फिर से चमकने के लिए आतुर हैं और जमके बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू कर दिया हैं।