अरुण योगीराज एक भारतीय मूर्तिकला कलाकार है जो मैसूर से है .
इनको 2014 में भारत सरकार द्वारा युवा कलाकार का पुरस्कार मिला था।
अरुण योगिराज और इनके पिता ने ही उत्तराखंड में आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति बनायी थी।
अरुण योगिराज की पाँच पीढ़ी इस काम को करते आ रहे हैं। जो अद्भुत हैं।
इनके द्वारा ही बनायी गयी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति इंडिया गेट पर लगी हुई हैं।
इन्होने पढाई में MBA किया हुआ हैं लेकिन इनको कलाकृति बनाने में ही मजा आने लगा था।
और अंततः भगवान राम लला की मूर्ति बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जो अपने आप में सपने से कम नहीं हैं।