Site icon NewsTense

Samsung Galaxy A15 5G: ट्रिपल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च।

Samsung Galaxy A15 5G

Samsung Galaxy A15 5G Launched the 3rd Variant with 6 GB RAM + 128 GB Storage.

By Prince Jha ; Published on : 18 फरवरी 2024, 7:41 PM IST. ; Updated on : 22 फरवरी 2024, 7:24 PM IST.

Samsung Galaxy A15 5G : सैमसंग ने Galaxy S24 Ultra के लॉन्चिंग के बाद फिर से एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A15 को भारत में लॉन्च कर दिया हैं, इस फ़ोन में 50 MP का रियर कैमरा के साथ 6 GB रैम दिया गया हैं बता दें की सैमसंग द्वारा पीछे साल दिसंबर में Galaxy A15 के दो वेरिएंट को लॉन्च किया गया था जो 8 GB रैम के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं।

Highlights

Samsung Galaxy A15 5G Specifications

Samsung Galaxy A15 5G का परफॉरमेंस

यह स्मार्टफ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम ”एंड्राइड 14 वन यूआई 6” पर काम करती हैं तो वहीं इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें  मीडियाटेक डाइमनसिटी 6100+ का प्रोसेसर लगा हुआ हैं जो ओक्टाकोर के चिप के साथ आया हैं जो गेमिंग के साथ साथ दूसरे परफॉरमेंस में बहुत अच्छे से काम करने वाली हैं।

Samsung Galaxy A15 5G का डिस्प्ले

इस डिवाइस की डिस्प्ले के बात की जाए तो इसमें 6.5” AMOLED का यू नॉच वाला डिस्प्ले दिया गया हैं और इसकी स्क्रीन रिजोल्युशन की बात करें तो इसमें 1080 x 2652 पिक्सल दिया गया हैं जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz हैं तो वहीं पिक्सल डेंसिटी 396 ppi का दिया गया हैं और इसका पीक ब्राइटनेस 800 निट्स हैं।

Samsung Galaxy A15 5G 3rd Model.

Samsung Galaxy A15 5G का कैमरा

सैमसंग के इस मॉडल के प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया हैं जिसका मेन कैमरा 50 MP का हैं, और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 5 MP का हैं तो वहीं 2 MP का डेप्थ सेंसर लगा हुआ हैं  ( 50 MP + 5 MP + 2 MP ) जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं तो वहीं फ्रंट/सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 13 MP का कैमरा दिया गया हैं जिससे HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता हैं ।

Samsung Galaxy A15 5G का मेमोरी

सैमसंग द्वारा Galaxy A15 के तीसरे वेरिएंट के लॉन्चिंग के बाद अब यह तीन टाइप के स्टोरेज के साथ बाजार में उपलब्ध हैं जो निम्नलिखित हैं।

Samsung Galaxy A15 5G की बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का बैटरी लगा हुआ हैं जो 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया जा रहा हैं और यह USB Type-C 2.0 को सपोर्ट करती हैं टाइप सी होने के कारण यह फोन 45 मिनट से 1 घंटे में फुल चार्ज हो सकती हैं।

Samsung Galaxy A15 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन की यदि कीमत की बात करें तो यह 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाली यह फ़ोन 17,999 रूपये में मिलने वाली हैं। यह फ़ोन ऑनलाइन एप्प या कंपनी के स्टोर पर उपलब्ध होने वाली हैं, यदि आप तीनो फ़ोन की कीमत जानना चाहते हैं तो निचे निम्नलिखित हैं।

Samsung Galaxy A15 5G के अन्य फीचर्स

इस फ़ोन के लॉकिंग सेंसर की बात करें तो इस फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करती हैं, और यह USB Type-C 2.0, ब्लूटूथ 5.3 और कनेक्टिविटी 4G, 5G, LTE को सपोर्ट करता हैं।

इसी तरह के नए अपडेट के लिए हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर इस प्रकार के अपडेट मिलती रहे, धन्यवाद।

Exit mobile version