Site icon NewsTense

IPL 2024 : पहले 21 मैच का शेड्यूल हुआ आउट, पहला मैच चेन्नई बनाम बेंगलुरु।

IPL 2024 Schedule.

IPL 2024 Schedule: 1st Match will be played by CSK vs RCB on 22th March.

By Prince Jha ; Published on : 22 फरवरी 2024, 9:28 PM IST.

IPL 2024 : क्रिकट फैन्स के लिए बड़ी खबर यह हैं की क्रिकेट का त्योहार IPL 2024 आने वाला हैं। BCCI द्वारा पहले 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया हैं जिसमे पहला मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में 22 मार्च को पिछली बार के डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ( CSK vs RCB ) के बीच होना हैं।

हाइलाइट्स 

Tata IPL 2024

BCCI द्वारा आईपीएल 2024 के लिए पहले 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं जिसमे पहला मैच एमए. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ( CSK vs RCB ) के बीच खेला जाना हैं। पिछली बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स इस बार फिर से पुरे आत्मविश्वास के साथ उतरने वाली हैं जैसा की CSK के मालिक ने कहा हैं तो वहीं गुजरात टाईटंस जो पिछली बार लास्ट गेंद पर मैच हार गयी थी वो भी दम-खम के साथ दिखेगी।

Tata IPL 2024 Main Venues.

BCCI द्वारा जारी किए गए टाटा आईपीएल 2024 का पहला 17 दिन जो 22 मार्च से 7 अप्रैल तक खेली जानी हैं। बता दें की यह 21 मैच भारत के 10 शहरों में खेली जानी हैं जिसमे 4 डबल हैडर गेम होना हैं।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स जो पहली दोपहर की मैच खेलेंगे जो 23 मार्च को मोहाली में खेली जानी हैं जबकि उसी दिन कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद जो कोलकाता में खेली जानी हैं। राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स जो 24 मार्च को दोपहर में जयपुर में खेली जानी हैं। गुजरात टाईटंस अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ अहमदाबाद में 24 मार्च को खेलेगी।

मुंबई इंडियंस के इस बार की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दिया गया हैं इनके मुख्य भूमिका में इस बार मुंबई इंडियन अहमदाबाद से खेल शुरू करेगी जिसमें रोहित शर्मा जैसे मुख्य खिलाड़ी हार्दिक का साथ देंगे।

IPL 2024 Schedule : Mumbai Indians Lead by Hardik Pandya.

इन 21 मैचों में दिल्ली में कोई भी मैच नहीं खेली जा रही हैं कारण बताया गया हैं की आईपीएल शुरु होने से एक दिन पहले विमेंस मैच का फाइनल होना हैं जिसके कारण ग्राउंड अगले दिन से तैयार नहीं हो पाएगी, ग्राउंड को तैयार करने में कुछ दिन का समय लगेगा। बांकी दूसरे शेड्यूल में दिल्ली में मैच होना हैं।

इस 21 मैचों में RCB और PBKS पांच मैच खेलेगी,  CSK, MI और RR को चार मैच खेलना हैं तो वहीं KKR और GT तीन मैच खेलेगी बांकी आगे देखें।

Tata IPL 2024 Schedule

Remaining Match Schedule

बता दें की BCCI द्वारा बाँकी मैचों का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया हैं कारण भारत में लोकसभा चुनाव, अभी तक चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की कोई भी तिथि जारी नहीं की गयी हैं जिसको देखते हुए IPL 2024 के बांकी शेड्यूल नहीं जारी हुई हैं बताया गया हैं की इलेक्शन कमिशन द्वारा मार्च के शुरुआत में चुनाव तिथि जारी कर दी जाएगी जिसके बाद IPL के बांकी मैच की तारीख की घोषणा की जाएगी।

इस तरह के नए अपडेट के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर नयी अपडेटस मिलती रहे, उम्मीद करते हैं आपको IPL 2024 Schedule के बारे में अच्छे से समझ आ गयी होगी, धन्यवाद।

यह भी देखें –

Rishabh Pant : क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस मैच से वापसी करेंगे ऋषभ पंत।

ICC Ranking 2024 : यशस्वी जैसवाल और रविचंद्रन आश्विन का जलवा।

Exit mobile version