Site icon NewsTense

India vs England : विराट कोहली बचे हुए 3 टेस्ट मैच में फिर नहीं, आया प्लेयर्स का नाम सामने।

India vs England : Indian Team announced for 3 test matches.

Virat Kohli Out of the Test squad.

By Prince Jha ; Published on : 10 फरवरी 2024, 1:47 PM IST; Updated on : 15 फरवरी 2024, 1:47 PM IST.

India vs England : बता दें की भारत बनाम इंग्लैंड के 5 टेस्ट मैच में बांकी बचे हुए 3 टेस्ट मैच के लिए भारत ने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की हैं जिसमे विराट कोहली नहीं हैं कारण बताया गया हैं की वो बांकी 3 टेस्ट मैच के लिए कुछ पर्सनल रीजन के कारण खुद को अलग रखा हैं जिसकी घोषणा BCCI द्वारा किया गया हैं, टीम में रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को जगह मिल गयी हैं।

बता दें की भारत बनाम इंग्लैंड के 5 टेस्ट मैच में से 2 टेस्ट मैच खेला जा चूका हैं जिसमे भारत और इंग्लैंड ने 1-1 मैच जीता हुआ हैं और और बांकी बचे 3 टेस्ट ( India vs England ) मैच के लिए BCCI द्वारा प्लेइंग स्क्वॉड ( Playing Squad ) की घोषणा हुई हैं जिसमे भारत के स्टार बैट्समैन और पूर्व-कप्तान विराट कोहली नहीं हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर भी इंजुरी के कारण बाहर हो गए हैं, जडेजा और राहुल दूसरे टेस्ट मैच में इंजुरी के कारण बहार थें लेकिन बचे हुए टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल हो गए हैं।

Virat Kohli Out of the Test squad.

बता दें की भारत के स्टार बैट्समैन और पूर्व-कप्तान विराट कोहली बचे हुए 3 टेस्ट मैच में भी नहीं खेलेंगे जिसका खुलासा BCCI द्वारा की गयी हैं उन्होंने बताया हैं की वो कुछ निजी कारणवश टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे जिसके कारण वो खुद को टीम स्क्वाड से अलग रखा हैं, क्रिकेट फैन्स के द्वारा उम्मीद की जा रही थी की वो बचे हुए मैच में खेलेंगे लेकिन यह घोषणा के बाद फैन्स में निराशा नजर आ रही हैं।

Ravindra Jadeja & KL Rahul back In the Squad.

India vs England के दूसरे टेस्ट मैच में मिडिल आर्डर टीम के बैकबोन कहे जाने वाले रविंद्र जडेजा और केएल राहुल इंजुरी के कारण बहार हो गए थे किसके कारण सभी लोगों के भय था की अब वो टीम में कब वापसी करेंगे लेकिन वो दोनों स्वस्थ्य हो गए हैं जिसके कारण उन दोनों की टीम में वापसी हो गयी हैं हालाँकि राहुल द्रविड़ द्वारा बताया गया हैं की फिटनेस की दृश्टिकोण से दोनों का फाइनल चेक-अप खेलने से पहले फिर से किया जाएगा।

Shreyas Iyer is not in the Team Squad.

टीम इंडिया के मिडिल आर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर बचे हुए 3 टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे मैनेजमेंट द्वारा बताया गया हैं की श्रेयस बैक स्टिफनेस के इंजुरी से जूझ रहे हैं किसके कारण उनको टीम इंडिया के स्क्वॉड से बाहर रखा गया हैं तो वहीं मोहम्मद सिराज को बाँकी बचे हुए मैच के लिए टीम में सिलेक्शन कर लिया गया हैं वो दूसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर थें।

Sarfaraz Khan retained in remaining Test.

रणजी ट्रॉफी में इनके कारनामे के बहुत चर्चे चल रहे थें इन्होने रणजी ट्रॉफी में बहुत समय से शानदार परफॉरमेंस दे रहे थे और लगातार शतक जड़ रहे थे जिसको देखते हुए भारत टीम में इनकी दूसरे टेस्ट में ही चयन हो गया था हालाँकि वो दूसरे टेस्ट में खेल नहीं पाए थे और उम्मीद की जा रही थी बांकी बचे 3 टेस्ट में इनका चयन होगा की नहीं लेकिन मैनेजमेंट द्वारा इनको फिर से टीम में जगह दी गयी हैं और उम्मीद की जा रही हैं की बचे हुए टेस्ट में इनका परफॉरमेंस देखने को मिलेगा।

Sarfaraz khan in the Team Squad.

Indian Squad In 3 Test Match ( India vs England )

रोहित शर्मा ( कप्तान ), यशस्वी जैसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, केएस भारत ( विकेट कीपर ), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, अक्षर पटेल, आर आश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह( उप-कप्तान ) , मोहम्मद सिराज , मुकेश कुमार और आकाशदीप।

इन सब में से अब देखना हैं की India vs England के तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में कौन-कौन होते हैं।

ऐसे ही जुड़े रहिये हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग के साथ और साथ ही इस पोर्टल https://newstense.com/को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर नया अपडेट मिलता रहे, धन्यवाद।

Exit mobile version