Site icon NewsTense

IND vs AFG 3rd T20: दूसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया।

IND vs AFG 3rd T20.

IND vs AFG 3rd T20

Published on: 16 जनवरी 2024, 11:53 PM IST

IND vs AFG 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बिच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम T-20 मैच को भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे सुपर ओवर में 11 रनों से हरा दिया हैं और 3 मैचों के श्रृंखला में भारत ने इस मैच के साथ 3-0 से जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया हैं जिसमे रोहित शर्मा ने धुआँधार 121 रनों की नावाद पारी खेली।

मैच के हाइलाइट्स ( IND vs AFG )

आप सबों को बता दें की चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बैंगलुरु में खेले जा रहा तीसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जिसमे अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 212 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमे इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने नावाद 121 व 69 रन बना डालें तो वहीं अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद ने तीन विकेट निकालें और विपक्षी टीम की ओर से गुरबाज और इब्राहिम जरदान ने 50-50 रनों की पारी खेली लेकिन गुलबदीन ने 23 बॉल में 55 रनों की आतिश पारी खेल मैच को सुपर ओवर में पहुँचा दिया

लेकिन पहला सुपर ओवर भी टाई हो गयी लेकिन दूसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को 10 रनों से हराया और 3-0 से ये सीरीज अपने नाम कर लिया।

भारत की बैटिंग

भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और जैस्वाल मैदान में उतरे लेकिन जैस्वाल का बल्ला आज चल नहीं सका तो विराट कोहली और संजू सेमसन भी बिना खता खोले पवेलियन लौट गए लेकिन रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने गेम को अपने कंधों पर संभाला और शानदार प्रदर्शन किया जिसमे रोहित शर्मा के शानदार 8 छक्के और 11 चौके की मदद से 69 बॉल में 121 रन बना डालें तो वही रिंकू सिंह ने शानदार 6 छक्के और 2 चौके की मदद से 39 बॉल में 69  रन की नावाद पारी खेली।  रोहित शर्मा ने 121 रन बना अपना पुराना रेकॉर्ड भी तोड़ा।

पहला सुपर ओवर में भारत ने भी 16 रन बनाया और मैच फिर टाई हो गयी जिसमे रोहित शर्मा ने 2 छक्के जड़े। 

दूसरा सुपर ओवर में भारत ने 2 विकेट गवां 11 रन बनाया जिसमे भी रोहित शर्मा ने 1 छक्के और 1 चौके जड़े। 

नार्मल गेम का स्कोर

1. Rohit Sharma (c) : 121( 69 )

2. Yashasvi Jaiswal : 4( 6 )

3. Virat Kohli : 0( 1 )

4. Shivam Dube : 1( 6 )

5. Sanju Samson (wk) : 0( 1 )

6. Rinku Singh : 69( 39 )

Rohit Sharma & Rinku Singh Partnership.

भारत की बॉलिंग

भारत की ओर से Washington Sundar ने 4 ओवर में 32 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट निकालें तो वही अभेष खान और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिली।

अफगनिस्तान की बैटिंग

अफगानिस्तान की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज गुरबाज और कैप्टन इब्राहिम जदरान मैदान में उतरे और और टीम को अच्छा स्टार्ट दिया जिसमे गुरबाज ने 32 बॉल में 50 रन तो इब्राहिम ने 41 बॉल में 50 रनों की अच्छी पारी खेली और उसके बाद नवी ने 16 बॉल में 34 रन बनायें  गुलबदीन ने मैच को आगे बढ़ाया और 32 बॉल में 50 रन की पारी खेली और सभी प्लेयर्स के कुछ योगदान के फलस्वरूप अफगानिस्तान 20 ओवर में 172 रन तक पहुँच सकें।

पहला सुपर ओवर में अफगानिस्तान 1 विकेट पर 16 रन बनाया। 

दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान 1 ही रन बना सकी और भारत से 11 रनों से हार गयी जिसमे रवि विश्नोई ने दोनों विकेट चटका दिया। 

नार्मल गेम का स्कोर

1. Gurbaz (wk) : 50( 32 )

2. Ibrahim Zadran (c) : 50( 41 )

3. Gulbadin Naib : 55( 23 )

4. Azmatullah : 0( 1 )

5. Nabi : 34( 16 )

6. Najibullah : 23(21 )

7. Karim Janat : 2( 2 )

8. Najibullah Zadran : 5( 3 )

9. Sharafuddin Ashraf : 5( 2 )

अफगानिस्तान की बॉलिंग

अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद  ने 4 ओवर में 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाली तो वहीं अजमतुल्ला को 1 विकेट मिली।

मैन ऑफ़ दी मैच & मैन ऑफ़ दी सीरीज  ( IND vs AFG )

भारत की और से शानदार और नावाद बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा ने 8 छक्के और 11 चौके की मदद से 69 बॉल में 121 रन बना बनायें जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।

भारत की ओर से शानदार बैटिंग परफॉरमेंस और सबसे ज्यादा रन बनाने के कारण शिवम् दुवे को मैन ऑफ़ दी सीरीज का अवार्ड मिला।

साथ ही बने रहिए हमारे साथ अगले अपडेट और ऑथेंटिक न्यूज़ के लिए और कृपया हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे आप सभी लोगों को समय पर अपडेट मिलता रहे।

Exit mobile version