Site icon NewsTense

IND vs AFG 2nd T20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, जैसवाल ने किया कमाल।

IND vs AFG : IND vs AFG: इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया।

IND vs AFG : IND vs AFG: इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया।

अपडेटेड: 15 जनवरी 2024, 12:07 AM IST

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बिच खेले जा रहे दूसरे T-20 मैच को भारत ने 6 विकेट से जित लिया हैं और 3 मैचों के सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना सीरीज को अपने नाम कर लिया हैं

मैच के हाइलाइट्स ( IND vs AFG )

आप सबों को बता दें की होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग लेने का फैसला लिया और अफगनिस्तान को खेलने के लिए आमंत्रित किया था। जिसमे अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 10 विकेट गवां 172 रन बनाए जिसमे अफगानिस्तान की और से सबसे ज्यादा गुलबदीन ने 57 ( 35 ) रन बनाए तो वहीं अर्शदीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकालें और भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 173 रन बना मैच पर अपना कब्ज़ा जमा लिया और 3 मैचों के सीरीज में 2-0 की बढ़त बना सीरीज पर भी कब्ज़ा जमा लिया हैं।

अफगनिस्तान की बैटिंग

अफगानिस्तान की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज गुरबाज और कैप्टन इब्राहिम जदरान मैदान में उतरे और और टीम को अच्छा स्टार्ट नहीं मिल पाया जिसमे गुरबाज ने 9 बॉल में 14 रन तो इब्राहिम ने 10 बॉल में 8 रन की पारी खेली और उसके बाद गुलबदीन ने आकर मैच को संभाला जिसमे उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 35 बॉल में 57 रनों की शानदार पारी खेली और मैच को आगे बढ़ाया और सभी प्लेयर्स के कुछ योगदान के फलस्वरूप अफगानिस्तान 20 ओवर में 172 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

1. Gurbaz (wk) : 9( 14 )

2. Ibrahim Zadran (c) : 8( 10 )

3. Gulbadin : 57( 35 )

4. Azmatullah : 5( 2 )

5. Nabi : 14( 18 )

6. Najibullah : 23(21 )

7. Karim Janat : 20( 10 )

8. Mujeeb : 21( 9 )

9. Noor Ahmad : 1( 2 )

10. Naveen-ul-Haq : 1( 1 )

11. Fazalhaq Farooqi : 0( 0 )

अफगानिस्तान की बॉलिंग

अफगानिस्तान की ओर से करीम जन्नत ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट निकाली तो वहीं फारूकी ने 3.4 ओवर में 28 रन तो नवीन उलहक़ ने 3 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट निकाला।

भारत की बैटिंग

भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और जैस्वाल मैदान में उतरे लेकिन फिर से रोहित बिना रन बनाये 0 रन पर फारुकी के पहली गेंद पर बोल्ड हो गए फिर मैच को Virat Kohli ने आगे बढ़ाते हुए 4चौके क मदद से 16 बॉल में 29 रनों की पारी खेली तो वही जैस्वाल ने सबको धोया और 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 34 बॉल में 68 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली तो वही शिवम् दुवे भी क्यों पीछे रहे वो भी 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 32 बॉल में 63 रनों की पारी खेल डाली और भारत को विजय दिलाई।

1. Rohit Sharma (c) : 0( 1 )

2. Yashasvi Jaiswal : 68( 34 )

3. Virat Kohli : 29( 16 )

4. Shivam Dube : 63( 32 )

5. Jitesh Sharma (wk) : 0( 2 )

6. Rinku Singh : 9( 9 )

भारत की बॉलिंग

भारत की ओर से अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकरसबसे ज्यादा 3 विकेट निकालें तो वही रवि विश्नोई 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट निकाला, अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट निकाला तो वही शिवम दुवे को 1 विकेट मिली।

मैन ऑफ़ दी मैच ( IND vs AFG )

भारत की और से अच्छी बॉलिंग करते हुए अक्षर पटेल जो 4 ओवर में सिर्फ़ 17 रन देकर 2 विकेट निकाले इस अच्छी बॉलिंग फिगर के कारण उनको मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।

साथ ही बने रहिए हमारे साथ अगले अपडेट और ऑथेंटिक न्यूज़ के लिए और कृपया हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग newstense.com को सब्सक्राइब कर लें जिससे हमे भी काम करने का प्रोत्साहन मिलता रहे, धन्यवाद।

Exit mobile version