Site icon NewsTense

Hero Mavrick 440: हीरो की सबसे पॉवरफुल बाइक की बुकिंग शुरू।

Hero Mavrick 440 Launched In India.

Hero Mavrick 440 Launched In India on 14 February 2024.

Hero Mavrick 440 : हीरो कंपनी ( Hero ) के द्वारा अपने 14 फरवरी 2024 को अपने सबसे पॉवरफुल बाइक Hero Mavrick 440 को भारत में लॉन्च कर दी गयी थी। यह मॉडल तीन वेरिएंट और पाँच कलर में लॉन्च की गयी हैं जिसकी शुरुआती कीमत 199,000 रूपये हैं से 2.24 लाख रूपये तक हैं। बता दें की इस दमदार गाड़ी की बुकिंग चालू हो गयी हैं और इसकी डिलीवरी अप्रैल के महीने से शुरू हो जाएगी।  

About Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 एक पॉवरफुल मोटरसाइकिल हैं जो कुछ समय पहले भारत में हीरो कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था।  इसके तीन वेरिएंट बेस, मिड और टॉप हैं और बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रूपये हैं और यह पांच कलर में उपलब्ध हैं।  इस गाड़ी में 440 ccbs6-2.0 का इंजन लगा हुआ हैं और जो 27.36 PS का पॉवर और 36 Nm का टार्क उत्पन्न करता हैं। इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.5 L हैं।

Hero Mavrick 440 Price In India

हीरो कंपनी द्वारा इस पॉवरफुल बाइक को भारत में 3 वेरिएंट में लांच किया गया हैं बेस मॉडल जो एक कलर Arctic White, मिड मॉडल जो दो कलर Celestial Blue और Fearless Red और टॉप मॉडल दो रंग Fantom Black और Enigma Black में आयी हैं। जिसमे बेस मॉडल की कीमत 1.99 लाख रूपये, मिड मॉडल की कीमत 2.14 लाख रूपये तो वहीं टॉप मॉडल की कीमत 2.24 लाख रूपये हैं और यह सभी EX-Showroom प्राइस हैं।

Hero Mavrick 440 Engine

यह बाइक सुनने में ही प्रभावशाली लग रही हैं बता दें की इस गाड़ी में 440 CC का एयर/ऑयल कूल्ड 2 वॉल्व सिंगल सिलिंडर TorqX इंजन लगा हुआ हैं जो 6000 rpm पर 27 bhp का पॉवर और 4000 rpm पर 36 Nm का टार्क उत्पन्न करता हैं और इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो इसमें 13.5 लीटर फ्यूल भरा जा सकता हैं।

Hero Mavrick 440 Launched.

Hero Mavrick 440 Features

हीरो माव्रिक 440 में डबल डिस्क ब्रेक के साथ आया हैं, यह गाड़ी 2 सीटर की हैं इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल दिया गया हैं जो स्पीड और फ्यूल लेवल को दिखाएगा। इसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर डिजिटल का लगा हुआ हैं और इसकी टायर ट्यूबलेस हैं। इसका गाड़ी का वजन 191 KG हैं। इसका हेडलाइट, टेललाइट और टर्न सिग्नल एलईडी का दिया गया हैं ।

Hero Mavrick 440 Colors

कंपनी ने इस बार बाइक्स लवर के लिए इस गाड़ी को 5 रंग में लांच की हैं जिसमे बेस मॉडल जो एक कलर Arctic White, मिड मॉडल जो दो कलर Celestial Blue और Fearless Red और टॉप मॉडल दो रंग Fantom Black और Enigma Black में आयी हैं।

Hero Mavrick 440 FAQ

Hero Mavrick 440 Launching Date In India : 14 फरवरी 2024

Hero Mavrick 440 on Road Price : In Delhi – 2,36,479 रुपया लेकिन शोरूम से वेरीफाई जरुरी।

Hero Mavrick 440 Mileage : अभी कन्फर्म होना बांकी हैं, जल्द ही अपडेट किया जाएगा।

यह पॉवरफुल बाइक आपको कैसी लगी और हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएँ।

और ऐसे ही नए अपडेट की लिए हमारे इस न्यूज़ ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें जिससे आपको समय पर अपडेट मिलती हैं, धन्यवाद।

यह भी देखें –

Hero Xtreme125R : इंतजार की घड़ी खत्म, आ गयी हीरो।

Exit mobile version